सरकारी स्कीम्स: अगर खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे करें डुप्लीकेट के लिए अप्लाई- यहां चेक करें पूरा प्रॉसेस

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 12, 2024, 12:05 PM IST
Highlights

Duplicate Pan Card:अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो यह जानिए कैसे आप अपने खोए हुए पैन कार्ड के लिए डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह गाइड आपको आसान चरणों में ऑनलाइन पैन कार्ड रीप्रिंट का तरीका बताती है।

Duplicate Pan Card: पैन कार्ड (Pan Card) एक अहम डाक्यूमेंट माना जाता है। इसकी जरूरत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने समेत कई कामों के लिए होती है। अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है और आपके कई काम अटक सकते हैं। इस स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डुप्लीकेट पैन कार्ड  अप्लाई करने का तरीका यहां हम आपको बताने जा रहे हैं। 

डुप्लीकेट पैन कार्ड  ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रॉसेस

  1. सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको सबसे ऊपर ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कार्ड’ का विकल्प मिलेगा।
  2. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना पैन नंबर, आधार और डेट ऑफ आदि डिटेल भरनी होगी। चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपसे OTP का ऑप्शन मांगा जाएगा। आप ई-मेल आईडी या मोबाइल में से कोई भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  4. आप जो भी ऑप्शन चुनेंगे, उस पर आपको एक OTP प्राप्त होगा।
  5. ध्यान रखें कि आप जो भी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी चुन रहे हैं, वह मूल पैन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  6. इसके बाद ‘जेनरेट OTP’ पर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP मिलेगा और इसे फिल करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  7. OTP दर्ज करने के बाद जरूरी पेमेंट करना होगा। फीस का पेमेंट करने के बाद आप प्रिंट के लिए क्लिक कर सकते हैं।
  8. इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। आप इस मैसेज में दिए गए लिंक की मदद से अपना ई-पैन भी डाउनलोड कर सकते हैं।


डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करते समय इस बात का ध्यान रखें
याद रखें कि डुप्लीकेट पैन कार्ड में डिटेल पुराने पैन कार्ड के आधार पर ही भरा जाएगा। कोई नई जानकारी अपडेट नहीं की जा सकेगी। डुप्लीकेट पैन कार्ड आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही भेजा जाएगा।

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

  1. डुप्लीकेट पैन कार्ड  डाउनलोड करने के लिए  सबसे पहले www.onlineservices.nsdl.com पर जाएं।
  2. नाम, फोन नंबर और ईमेल जैसी जरूरी जानकारी फिल करें।
  3. एप्लीकेशन फार्म जमा करें। इसके बाद आपको ई-पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में मेल पर मिल जाएगा।
  4. आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: एक गलती आपको नए टैक्स रिजीम के तहत रिटर्न फाईल करने पर मजबूर कर देगी, यहां तुरंत कर लें चेक
 

click me!