CBSE 10th 12th Result 2024 Update: बड़े काम की है सीबीएसई की ये पिन- कब होगी जारी, कैसे करेंगे जनरेट?

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 5, 2024, 11:13 AM IST
Highlights

CBSE 10th 12th Result 2024 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 20 मई के बाद कभी भी 10वीं- 12वीं 2024 का रिजल्ट घोषित कर सकता है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास के के छात्र-छात्राओं के डिजिटल एजूकेशन डाक्यूमेंट्स के लिए डिजीलॉकर एकाउंट के एक्सेस कोड के बारे में एक सर्कुलर जारी किया है।

CBSE 10th 12th Result 2024 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 20 मई के बाद कभी भी 10वीं- 12वीं 2024 का रिजल्ट घोषित कर सकता है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास के के छात्र-छात्राओं के डिजिटल एजूकेशन डाक्यूमेंट्स के लिए डिजीलॉकर एकाउंट के एक्सेस कोड के बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र डिजीलॉकर वेबसाइट से अपनी मार्कशीट के साथ-साथ पासिंग परसेंटेज भी डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना सीबीएसई डिजीलॉकर पिन (CBSE DigiLocker PIN)  जो कि स्कूलों द्वारा दिया जाता है, रजिस्टर्ड करना होगा।

CBSE 10th 12th Result 2024: सीबीएसई ने सर्कुलर में क्या कहा?
सीबीएसई (CBSE) के सर्कुलर में कहा गया है कि 10वीं -12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड रिजल्ट शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। स्कूलों को सर्कुलर में उल्लिखित लिंक (mentioned link) पर जाना होगा और एलओसी क्रेडेंशियल्स (LOC credentials) का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

CBSE 10th 12th Result 2024: डिजीलॉकर पिन के लिए क्या करें छात्र?
एक्सेस कोड फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए स्कूल से लॉगिन का चयन करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ पर्सनल रूप से कोड शेयर करेंगे। छात्र-छात्राओं को डिजीलॉकर पिन (CBSE DigiLocker PIN) के लिए संबंधित स्कूलों टच में रहने की सलाह दी गई है।

CBSE 10th 12th Result 2024: कब शेयर होगी डिजीलॉकर पिन?
सीबीएसई डिजिलॉकर पिन (CBSE DigiLocker PIN) की लिस्ट जारी होने के शेड्यूल्ड डे से 1 या 2 दिन पहले स्कूलों के साथ शेयर करता है। छात्रों को अपने सीबीएसई रिजल्ट मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट तक पहुंचने के लिए डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस पिन (CBSE DigiLocker PIN) की आवश्यकता होगी। 

CBSE 10th 12th Result 2024: डिजीलॉकर के माध्यम से रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • 1. Digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • 2. होमपेज पर साइन इन पर क्लिक करें।
  • 3. एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी।
  • 4.  यूजर नेम के रूप में  CBSE roll number और बोर्ड द्वारा शेयर की गई 6 अंकों का सुरक्षा पिन (CBSE DigiLocker PIN) डालकर सबमिट करें।
  • 5. फिर साइट आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने और अपने सीबीएसई डाक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए रजिस्टेशन करने के लिए कहेगी।
  • 6. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, रिजल्ट जारी होने पर छात्र मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने के लिए digilocker.gov.in पर साइन इन कर सकते हैं।

CBSE 10th 12th Result 2024: किनको नहीं पड़ेगी रजिर्स्टेशन की जरूरत?
गौरतलब है कि जो छात्र कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए प्रजेंट हुए थे और इसके लिए पहले डिजिलॉकर के साथ रजिस्टर्ड थे, वे आसानी से अपने डिजिलॉकर एकाउंट तक पहुंच सकते हैं। उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। डिजीलॉकर एकाउंट आधार कार्ड आईडी से जुड़े हुए हैं और नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
SMS या डिजीलॉकर-CBSE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के ये हैं 4 शानदार तरीकें- स्टूडेंट्स नोट कर लें डिटेल्स

click me!