नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ने सातवें साल लगातार पहले स्थान पर रहने का रिकॉर्ड कायम किया है। जानिए NIRF 2024 की रैंकिंग में देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में कौन किस स्थान पर है।
नई दिल्ली। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु 83.83 के स्कोर के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार देश में टॉप रैंक वाली लॉ यूनिवर्सिटी है। यह लगातार सातवां वर्ष है, जब NLSU, बेंगलुरु देश में बेस्ट लॉ इंस्टीट्यूट के रूप में उभरा है। NLU दिल्ली, NALSAR हैदराबाद, WBNUJS ने क्रमशः अपना दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान बरकरार रखा है। NLU दिल्ली का स्कोर 77.48 है। NALSAR यूनिवर्सिटी हैदराबाद 77.05 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है और WBNUJS 76.39 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।
NIRF रैंकिंग 2024 में देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), नई दिल्ली
3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
6. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर
8. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
9. शिक्षा `O` अनुसंधान, भुवनेश्वर
10. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ
11. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
12. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
नई शुरू की गई कैटेगरी में किसको दिया गया स्थान? नई शुरू की गई कैटेगरी में, 50 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज को रैंक किया गया है। साथ ही 51-100 रैंक बैंड में एक्स्ट्रा 50 इंस्टीट्यूट हैं। ओपन यूनिवर्सिटी और स्किल यूनिवर्सिटी दोनों कैटेगरी में केवल 3 इंस्टीट्यूट्स को रैंक किया गया है।
किस आधार पर इंस्टीट्यूट का किया जाता है इवैल्युएशन? टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्शेज (TLR), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP), ग्रेजुएट रिजल्ट (GO), आउटरीच और समावेशिता (OI), और धारणा (PR)। इंस्टीट्यूट्स को इन पैरामीटर्स में उनके कुल स्कोर के आधार पर रैंक किया जाता है, जो उनकी ताकत का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है।