EPFO एकाउंट होल्डर्स के लिए Good News- इस दिन PF एकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा! देखें पूरी डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 26, 2024, 3:18 PM IST
Highlights

पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य अपने खाते में ब्याज की रकम आने का इंतजार कर रहे हैं। PFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी में वित्त वर्ष 24 के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर को मंजूरी दी थी।

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) मेंबर अपने एकाउंट में इंटरेस्ट एमाउंट आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे मेंबरों की लिस्ट में शामिल हैं तो आपके लिए Good News है। इस पर EPFO ​​की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी में फाईनेंसियल ईयर 2024 के लिए 8.25 परसेंट की ब्याज रेट को मंजूरी दी थी। हालांकि इस पर अभी फाईनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से औपचारिक नोटिफिकेशन का इंतजार है।

EPFO ने बताया इस वजह से हुई देरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में लोकसभा चुनाव के चलते इसमें देरी हुई है। अब यह काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। PF एकाउंट होल्डर्स के एकाउंट में जुलाई महीने तक ब्याज का पैसा भेजा जा सकता है। आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपके एकाउंट में ब्याज का पैसा आया या नहीं। इसके लिए आपको कहीं भागने की जरूरत नहीं है। आप कई तरीकों से अपने एकाउंट में जमा पैसे और ब्याज के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं।

कैसे पता करें पैसा आया कि नहीं?
आप अपनी पासबुक से चेक कर सकते हैं कि आपके ईपीएफ का ब्याज का पैसा आया है या नहीं। अगर आप रोजाना अपनी पासबुक चेक करते हैं तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। आप SMS, मिस्ड कॉल और EPFO पोर्टल के जरिए अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं। आपको कहीं भागने की जरूरत नहीं है। अगर आपका मोबाइल नंबर EPF एकाउंट में लिंक है तो आप मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस चेक करने के लिए आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपको SMS के जरिए अपना बैलेंस पता चल जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
आप SMS के जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भाषा में मैसेज चाहिए उसका कोड लिखें) लिखकर 7738299899 पर SMS करना होगा। इसके लिए आपके सभी जरूरी डाक्यूमेंट UAN से लिंक होने चाहिए। तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। आप EPFO ​​पोर्टल के जरिए अपनी पासबुक भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए।


ये भी पढ़ें...
IRCTC एकाउंट होल्डर्स निकनेम वाले अन्य लोगों के लिए नहीं बुक कर सकते ई-टिकट? Viral पोस्ट पर रेलवे की Response

click me!