EPF Interest News: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, EPFO ने बताया-कब आएगी खाते में ब्याज की रकम

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Apr 29, 2024, 9:12 PM IST
Highlights

पीएफ कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। जल्द ही ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से ब्याज की रकम खातों में जमा करा दी जाएगी। लगभग 8 करोड़ पीएफ खाताधारक कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने वाला है। बढ़ती महंगाई में यह रकम कर्मचारियों को राहत देने वाली होगी।

नई दिल्ली। पीएफ कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। जल्द ही ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से ब्याज की रकम खातों में जमा करा दी जाएगी। लगभग 8 करोड़ पीएफ खाताधारक कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने वाला है। बढ़ती महंगाई में यह रकम कर्मचारियों को राहत देने वाली होगी। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सरकार की तरफ से 8.15 फीसदी ब्याज की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी गई है। देखा जाए तो यह बढ़त 0.10 फीसदी है। कर्मचारी ब्याज की रकम का अपने बैंक एकाउंट में डिपाजिट होने का इंतजार कर रहे हैं।

यूजर्स के सवाल का ईपीएफओ ने दिया ये जवाब 

इसको लेकर यूजर इतने उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ईपीएफओ से सवाल भी पूछा गया। जानने की कोशिश की गई कि PF Interest का पैसा कब खातों में क्रेडिट होगा। EPFO की तरफ से सवालों का जवाब भी पोस्ट किया गया। उसमें बताया गया है कि ब्याज दरों की धनराशि यूजर्स के एकाउंट में क्रेडिट करने का काम चल रहा है। जल्द ही पीएफ अकाउंट में ब्याज दरों की धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी। इसका फायदा 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा।

साफ नहीं कि कब तक यूजर्स के खातों में आएगी ब्याज की धनराशि

ईपीएफओ की तरफ से यह भी कहा गया कि यूजर्स के खातों में जब भी ब्याज क्रेडिट किया जाएगा। तब उन्हें पूरे ब्याज की धनराशि दी जाएगी। उनके ब्याज पर कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि ईपीएफओ पहले भी इसी तरह के जवाब देता है। इससे यह साफ नहीं होता है कि यूजर्स के अकाउंट में ब्याज दरों की धनराशि कब तक आएगी। रिपोर्टस की मानें तो यूजर्स के खातों में ब्याज की धनराशि ट्रांसफर होने में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।   

कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस?

आप भी अपने ईपीएफओ की तरफ से जारी किए गए पासबुक को आनलाइन चेक करना चाहते होंगे और यह जानना चाहते होंगे कि आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा आया या नहीं। आपको बता दें कि इसके कई तरीके हैं। उनमें मिस्ड कॉल, एसएमएस, उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल का भी यूज कर सकते हैं।

कैसे EPFO Portal पर चेक करें बैलेंस

ईपीएफओ के पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाकर 'Our Services' टैब के  ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘for employees’ सेलेक्ट करें। सर्विस कॉलम के नीचे आपको 'member passbook' आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा। जिस पर आपको अपना UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड दर्ज करने के साथ कैप्चा डालना होगा और फिर आप लॉग इन कर सकते हैं। उसके बाद मेंबर मेंबर ID डालने पर आपका EPF Balance दिखेगा। 

Missed Call से कैसे चेक करें EPF 

मिस्ड कॉल से ईपीएफ चेक करने के लिए आपको 011- 22901406 नंबर पर कॉल करना होगा। जवाब में आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा। उसमें आपका बैलेंस दिखेगा। 

SMS से कैसे चेक करें EPF 

एसएमएस से ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN ENG (यहां पर ENG की जगह आप संबंधित भाषा का कोड लिख सकते हैं, जिस भाषा में आप मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं। 7738299899 नंबर पर SMS करने के बाद आपको मैसेज प्राप्त होगा। उसमें ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस दिखेगा।

UMANG App से कैसे चेक करें ईपीएफ

उमंग ऐप में 'EPFO Option' पर क्लिक करने के बाद ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करना होगा। अगले पेज पर ‘view passbook’ आप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करने के बाद UAN दर्ज करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP का यूज कर लॉगइन करना होगा और फिर पासबुक की जानकारी दिखेगी। 

ये भी पढें-Google के इस निर्णय से टेक इंडस्ट्री स्तब्ध...सुंदर पिचाई की टीम ने दिया जोर का झटका..

click me!