FASTag नए नियम: 17 फरवरी 2025 से लागू होंगे NPCI के नए FASTag नियम। जानिए ब्लैकलिस्टिंग, बैलेंस चेक और टोल भुगतान से जुड़े अहम बदलाव, ताकि आपको दोगुना चार्ज न देना पड़े।
FASTag New Rules: अगर आप भी FASTag का इस्तेमाल करते हैं, तो 17 फरवरी 2025 से लागू होने वाले नए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag से जुड़े कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिससे आपको टोल प्लाजा पर दोगुना चार्ज देने से बचने का मौका मिलेगा।
क्या हैं नए नियम?
NPCI ने 28 जनवरी 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें FASTag बैलेंस वैलिडेशन और ब्लैकलिस्टिंग से जुड़े नए नियमों का जिक्र किया गया।
ब्लैकलिस्ट FASTag पर मिलेगी अतिरिक्त समय सीमा: अगर आपका FASTag बैलेंस खत्म होने की वजह से ब्लैकलिस्ट हो जाता है, तो अब आपको इसे ठीक करने के लिए 70 मिनट का समय मिलेगा।
FASTag रिचार्ज में 20 मिनट की अपडेट विंडो: टोल प्लाजा पर FASTag का स्टेटस अपडेट होने में 20 मिनट तक का समय लग सकता है।
60 मिनट पहले और 10 मिनट बाद तक की वैधता : टोल प्लाजा पर आपकी एंट्री से 60 मिनट पहले और 10 मिनट बाद तक FASTag का रीडिंग स्टेटस जांचा जाएगा। यदि इस दौरान टैग एक्टिव नहीं होता, तो भुगतान अस्वीकृत कर दिया जाएगा और "कोड 176" एरर आएगा।
FASTag ब्लैकलिस्ट क्यों होता है?
FASTag दो प्रकार की स्थिति में हो सकता है—
व्हाइटलिस्टेड: सामान्य स्थिति, जिसमें टैग सक्रिय रहता है।
ब्लैकलिस्टेड: जब FASTag बैलेंस खत्म हो जाता है, KYC अपडेट नहीं होता या वाहन की रजिस्ट्रेशन जानकारी में त्रुटि होती है।
यह भी पढ़ें....फरवरी 2025 में सस्ता हुआ होम लोन, जानें किन- किन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें?
ब्लैकलिस्ट FASTag को कैसे करें ठीक?
क्या होगा फायदा?
FASTag यूजर्स को क्या होगा फायदा?
NPCI के इन नए नियमों से FASTag यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अब बैलेंस खत्म होने या ब्लैकलिस्ट होने की स्थिति में भी आप समय पर रिचार्ज कर अपना FASTag दोबारा सक्रिय कर सकते हैं। अगर आप भी FASTag यूजर हैं, तो इस बदलाव को समझकर समय पर FASTag को अपडेट रखना जरूरी है, ताकि सफर के दौरान किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें....TDS Status: घर बैठे PAN कार्ड से चेक करें TDS स्टेटस, अपनाएं ये आसान Steps