mynation_hindi

SBI, HDFC, ICICI या पोस्ट ऑफिस, 1 साल की FD पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा मुनाफा?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 28, 2024, 04:19 PM IST
SBI, HDFC, ICICI या पोस्ट ऑफिस, 1 साल की FD पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा मुनाफा?

सार

Fixed Deposit Rate: जानें कि SBI, HDFC, ICICI और पोस्ट ऑफिस में 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज कहां मिलेगा। 1.5 लाख रुपये के निवेश पर किस बैंक या पोस्ट ऑफिस में मिलेगा ज्यादा मुनाफा।

Fixed Deposit Rate: अगर आप में से किसी  के पास एकमुश्त रकम है, लेकिन उसे तुरंत इसकी जरूरत नहीं है, तो सबसे पहले दिमाग में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ख्याल आता है। हर कोई सोचता है कि पैसे को अकाउंट में रहने देने से बेहतर है कि उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर दिया जाए। इससे कम से कम उस रकम पर ब्याज तो मिलेगा। लेकिन यह समझना जरूरी है कि आपको कहां बेहतर ब्याज मिलेगा। यहां जानें कि HDFC, ICICI, SBI और पोस्ट ऑफिस में से कौन सी जगह आपको 1 साल की FD में 1.5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने पर ज्यादा मुनाफा दे सकती है।

SBI में 1 साल की FD कितना मिलेगा इंटरेस्ट?
अगर आप एसबीआई में निवेश करते हैं, तो आम लोगों को 1 लाख रुपये तक की FD पर 6.50% ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटिजंस को 7% ब्याज मिलेगा। ऐसे में अगर 1.5 लाख रुपये पर 6.50% ब्याज लगाया जाए, तो मैच्योरिटी के तौर पर रकम 1,59,990 रुपये होगी। वहीं, सीनियर सिटिजंस को 7 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर मैच्योरिटी पर कुल 1,60,779 रुपये मिलेंगे। यानि एक साल बाद 9,990 से 10,779 रुपए तक इंटरेस्ट मिलेगा। 

HDFC बैंक में 1 साल की FD का इंटरेस्ट रेट कितना है?
एचडीएफसी बैंक 1 साल तक की FD पर आम लोगों को 6% और सीनियर सिटिजंस को 6.5 प्रतिशत ब्याज देगा। ऐसे में 1,50,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर आम आदमी को मैच्योरिटी राशि के तौर पर 1,59,205 रुपये मिलेंगे। जबकि सीनियर सिटिजंस को मैच्योरिटी राशि के तौर पर 1,59,990 रुपये मिलेंगे। 

ICICI बैंक की 1 साल की FD में कितनी मिलेगी ब्याज?
आईसीआईसीआई बैंक में 1 साल की FD पर इंटरेस्ट रेट HDFC बैंक जितनी ही है। इसका मतलब है कि आम लोगों को 6% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में मैच्योरिटी राशि भी एचडीएफसी जितनी ही होगी। 1,50,000 रुपये के निवेश पर आम लोगों को मैच्योरिटी राशि के तौर पर 1,59,205 रुपये मिलेंगे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मैच्योरिटी पर 1,59,990 रुपये मिलेंगे।  यानि 1 साल का इंटरेस्ट 9,2025 से 9,990 रुपए मिलेगा। मतलब साफ है कि HFFC और  ICICI बैंक की FD पर SBI की FD से कम ब्याज मिलेगा। 

पोस्ट ऑफिस की 1 ईयर FD में कितना मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की बात करें तो यहां एक साल की एफडी पर बैंकों से बेहतर ब्याज मिल रहा है। यहां 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ऐसे में मैच्योरिटी पर 1.5 लाख रुपये की FD पर 1,60,621 रुपये मिलेंगे। यानि 10,621 रुपए ब्याज मिलेंगे। 

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट जानकारी: अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकेंगे गाड़ी, नहीं कटेगा चालान! ये हैं MORTH के नए रूल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें