Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: EX एयरफोर्स चीफ की Wife का नाम Voter List से कटा- ऐसे चेक करें अपना नाम

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 13, 2024, 1:52 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज देश के 10 स्टेटों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पूणे में पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक की पत्नी मधुबाला का नाम वोटर लिस्ट से कट गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। 

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज देश के 10 स्टेटों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पूणे में पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने अपनी पत्नी मधुबाला और बेटे विनीत नाइक के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने बेटे के साथ वोट डाला, लेकिन 72 वर्षीया पत्नी वोट नहीं डाल पाईं। जिसकी सबसे वजह यह बताई गई कि उनका नाम इस बार वोटर लिस्ट से कट गया है। बाकी बचे 3 चरण की वोटिंग से पहले वाे लोग भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लें, जिन्होंने मतदान करने की तैयारी कर रखी है। वोटर लिस्ट पर अपना नाम कैसे चेक करें?

Voter List में नाम कैसे खोजें?

  1. Voter List में अपना नाम जांचने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर उपलब्ध इलेक्टर मेनू पर क्लिक करें।
  3. Voter List में अपना नाम खोजें विकल्प देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  4. यदि  EPIC नंबर या मतदाता पहचान नंबर है, तो लिस्ट में नाम खोजने के लिए उपयोग करें।
  5. यदि अभी अपने EPIC नंबर नहीं है तो चेक करने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग करके सर्च कर सकते हैं।
  6. डिटेल सर्च का उपयोग करने के लिए डेट ऑफ बर्थ, डिस्ट्रिक, विधानसभा की जानकारी की जरूरत पड़ेगी।
  7. यदि EPIC नंबर के अलावा अन्य डिटेल का उपयोग करके वोटर लिस्ट में नाम खोज रहे हैं, तो इसे भविष्य के संदर्भ के लिए नोट कर लें।
  8.  EPIC नंबर का उपयोग पोलिंग बूथ लोकल पोलिंग ऑफिसर के डिटेल जैसी अन्य डिटेल सर्च के लिए भी किया जा सकता है।
  9. इसके अलावा  EPIC नंबर का उपयोग करके मतदाता पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं।
     

 

EPIC नंबर से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?

  1. चुनाव आयोग की वेबसाइट में इलेक्टर्स सेक्शन के तहत डाउनलोड Voter List (EPIC) टैब पर क्लिक करें।
  2. खुले हुए वेब पेज में अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। नए मतदाता हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  3. एक बार लॉग इन करने के बाद एक OTP का उपयोग करके मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
  4. एक बार यह हो जाने पर मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 
  5. Voter ID Card ही वोट डालने के लिए पहचान का एकमात्र प्रमाण नहीं है।

 

Vote डालने के लिए ये डाक्यूमेंट भी हैं वैध

  1. मनरेगा जॉब कार्ड
  2. फोटोयुक्त बैंक या डाकघर की पासबुक
  3. श्रम मंत्रालय के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. आधार कार्ड
  6. पैन कार्ड
  7. RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  8. पासपोर्ट
  9. सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किया गया आधिकारिक ID कार्ड।
  10. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज़
  11. केंद्र/राज्य सरकार/PSU/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त  ID कार्ड।

 
ये भी पढ़ें...
General Election 2024 Phase 4: 11 हॉट सीटों पर फंसे कौन से दिग्गज?

click me!