General Election 2024 Phase 4: 11 हॉट सीटों पर फंसे कौन से दिग्गज?
Hindi

General Election 2024 Phase 4: 11 हॉट सीटों पर फंसे कौन से दिग्गज?

कई राज्यों में आज से खत्म हो जाएगा मतदान
Hindi

कई राज्यों में आज से खत्म हो जाएगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का 13 मई को वोटिंग के बाद आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में चुनाव खत्म हो जाएगा। आज की 96 में से 12 लोकसभा सीटे हॉट बनी हुई हैं।

Image credits: social media
1. हैदराबाद से माधवी लता वर्सेज असदुद्दीन औवेसी
Hindi

1. हैदराबाद से माधवी लता वर्सेज असदुद्दीन औवेसी

तेलंगाना की हैदराबाद सीट से 4 बार से जीत रहे AIMIM के असदुद्दीन औवेसी के सामने BJP ने मुखर हिंदू ब्रांड की पैरोकार माधवी लता को यहां से उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। 

 

Image credits: social media
2. करीमनगर से बंदी संजय कुमार
Hindi

2. करीमनगर से बंदी संजय कुमार

तेलंगाना BJP अध्यक्ष, तेलंगाना भाजपा के प्रमुख (एम्स), करीमनगर, बीबीनगर, तेलंगाना के बोर्ड मेंबर बंदी संजय कुमार के भविष्य का फैसला भी चौथे चरण की वोटिंग में EVM में कैद हो जाएगा। 

 

Image credits: social media
Hindi

3. लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी

लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी मैदान में हैं। बेटे आशीष मिश्रा पर 4 किसानों की हत्या का इल्जाम है। 2 बार से जीत रहे टेनी  एंटी इनकबेंसी से जूझ रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

4. कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव

सपा की गढ़ मानी जाने वाली कन्नौज सीट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भतीजे तेज प्रताप यादव को लड़ा रहे थे। विरोध होने पर खुद BJP कैंडिडेट सुब्रत पाठक के सामने मैदान में हैं।

Image credits: social media
Hindi

5.  बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह

बिहार BJP के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बेगुसराय सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हो रहा है। उनका मुकाबला इंडी एलांयस के प्रत्याशी अवधेश राय से है। 

 

Image credits: social media
Hindi

6.  उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

बिहार की चर्चित सीट उजियारपुर से BJP कैंडिडेट एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैट्रिक लगाने की तैयारी मे हैं। उनका रास्ता रोकने के लिए राजद के आलोक मेहता लगे हैं।

 

 

 

Image credits: social media
Hindi

7. मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चौथी बार बिहार की मुंगेर सीट से मैदान में है। उनके सामने RJD ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी को उतारा है।

 

Image credits: social media
Hindi

8. आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला

आंध्र प्रदेश के कडप्पा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता वाई.एस. शर्मिला रेड्डी मैदान में हैं। वो अपने दिवंगत पिता YSR की राजनीतिक विरासत और लोकप्रियता काे भुनाने की कोशिश में हैं।

 

Image credits: social media
Hindi

9.  झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा

झारखंड के खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दूसरी चुनाव मैदान में हैं। उन्हें पार्टी विधायक नीलकंठ के बड़े भाई और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा टक्कर दे रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

10. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा TMC कैंडिडेट के रूप में दूसरी बार मैदान में हैं। उनके सामने BJP नेता एवं केंद्रीय मंत्री SSअहलूवालिया को उतारा है।

 

 

Image credits: social media
Hindi

12. बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी वर्सेज यूसुफ पठान

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी 6वीं बार मैदान में हैं। TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनके सामने क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतार कर बड़ा दांव खेला है।

 

 

Image credits: social media

MDH-एवरेस्ट की ग्लोबल धाक पर कैंसर का दाग- जाने बैकग्राउंड हिस्ट्री

Gold Price Today: एक हफ्ते में इतना महंगा हुआ सोना,जानें ताजा भाव

आजादी से पहले कैसे थे होटल?100 कमरे, बिन बिजली ऐसा होता था काम

कभी थे अंबानी-अडानी से अमीर,अब किराए के मकान में गुजर रही जिंदगी