फर्जी है ये वेबसाइट, नौकरी के लिए मांग रही थी 1675 रु. फीस, सरकार ने कहा- गलती से भी मत करना क्लिक

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 15, 2024, 10:31 AM IST

गवर्नमेंट ने सरकारी नौकरी से जुड़े फर्जी वेबसाइट के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है। PIB फैक्ट चेक के मुताबिक, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय से संबंधित होने का दावा करने वाली वेबसाइट फर्जी है और एप्लीकेशन फीस मांग रही है। इस वेबसाइट पर कोई पेमेंट न करें।

Fake Job Website Alert: देश में सरकारी नौकरी से जुड़े बढ़ते घोटालों के बीच गर्वनमेंट ने एक फर्जी वेबसाइट के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है। PIB फैक्ट चेक के ऑफिसियल  हैंडल X  (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में कहा गया है कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय से जुड़े होने का दावा करने वाली एक वेबसाइट फर्जी नौकरियों की पेशकश कर रही है। इसने अप्लाई करने वालों से वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का पेमेंट न करने का भी आग्रह किया है। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताई गई फेंक वेबसाइट की सच्चाई
X हैंडल पर की गई पोस्ट के मुताबिक वेबसाइट एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,675 रुपये मांग रही है। पोस्ट में लिखा है कि वेबसाइट http://rashtriyavikasyojna.org विभिन्न पोस्ट पर जॉब की पेशकश का दावा कर रही है और एप्लीकेशन फीस के रूप में कैंडिडेटों से 1,675 रुपये मांग रही है। इसका जब #PIB फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि यह वेबसाइट #Fake है। ये वेबसाइट @AgriGoI (@एग्रीगोआई) से संबंधित नहीं है। 

A website https://t.co/ONopHt4O87 claims to offer jobs for various positions and is seeking a payment of ₹1,675 from candidates as an application fee.

➡️This website is

➡️The website is not related to pic.twitter.com/bvtHArpsX2

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck)

 

इससे पहले इंडिया पोस्ट के फेंक SMS पर हुआ था खुलासा 
इससे पहले PIB फैक्ट चेक ने SMS के माध्यम से प्रसारित हो रहे भारतीय डाक विभाग के भी एक फेंक मैसेज के प्रति लोगों को आगाह किया था। मैसेज में यूजर्स से उनके नेम, एड्रेस डिटेल को अपडेट करने के लिए कहा गया है। PIB फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया कि इंडिया पोस्ट से होने का दावा करने वाला कोई भी मैसेज फर्जी है। क्या आपको भी @IndiaPostOffice से इस तरह का कोई एक SMS मिला है, जिसमें कहा गया है कि आपका पैकेट गोदाम में आ गया है। आपको पैकेट वापस होने से बचने के लिए 48 घंटे के भीतर अपने एड्रेस का डिटेल अपडेट करने के लिए कहा गया है। #PIBFactCheck की ओर से X पर साझा की गई पोस्ट में लिखा है कि सावधान रहें! यह मैसेज फर्जी है।

 


ये भी पढ़े...
लेटेस्ट ऑफरः कमाल के हैं ये BSNL का नया 4G प्लान- मिलेगी 365 और 395 दिन की वैलिडिटी, डेटा और बहुत कुछ

click me!