BSNL New Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी BSNL जल्द ही पूरे भारत में अपनी 4G सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है, जिसमें नए और आकर्षक प्लान पेश किए जाएंगे। जुलाई 2024 की शुरुआत में प्राईवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ अपडेट करने के बाद से सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित कर रही है।

क्या है BSNL का नया प्लान?
 BSNL की असाधारण योजनाओं में से एक 395 दिन की वैलिडिटी प्रदान करती है।

BSNL 4G 395 डे प्लान
BSNLके 13 महीने वाले प्लान की कीमत 2,399 रुपये है, जो लगभग 200 रुपये प्रति माह बैठती है। जनरल वे में ये एक सस्ता प्लान माना जाता है, क्योकि 200 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग, डेटा और SMS की सुविधा किफायती ही है। 

लेटेस्ट BSNL4G प्लान की विशेषताएं क्या हैं?

  • वैलिडिटी: 395 दिन
  • डेटा: परडे 2GB हाई-स्पीड डेटा
  • SMS: परडे 100 फ्री SMS
  • कॉल: देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • रोमिंग: देश भर में फ्री रोमिंग
  • एक्स्ट्रा सर्विसेज: ज़िंग म्यूज़िक, BSNL ट्यून्स, हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरेना गेम्स और गेमॉन एस्ट्रोटेल

BSNL365 डे प्लान में कुल कितना मिलता है डेटा?
BSNL का एक और लॉग वैलिडिटी ऑप्शन 365-दिन की स्कीम है। इस स्कीम के तहत 365 वैलिडिटी मिलती है। जिामें बिना किसी डेली यूज लिमिट के 600GB डेटा मिलता है। साथ ही 100 SMS परडे मिलता है। देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। 

PLI स्कीम के तहत होगी बिक्री
रिलेटेड न्यूज में टेलीकॉम इक्यूपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) स्कीम के तहत बिक्री 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जिससे 17,800 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और कई अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा हुई हैं।

PLI स्कीम में इन्वेस्टमेंट कैसा है?
ट्राई ने बताया है कि टेलीकॉम PLI स्कीम के तीन वर्षों के भीतर, इसने 3,400 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट आकर्षित किया है

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः मुंबई यूनिवर्सिटी में 152 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, मिलेगी 1.44 लाख सेलरी