लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः 10वीं पास युवाओं इंडियन नेवी में नौकरी का मौका, जाने अप्लाई प्रॉसेस

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 23, 2024, 9:51 AM IST
Highlights

भारतीय नौसेना INCET भर्ती 2024: ग्रुप B और C के 741 पदों के लिए आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2024 है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं।

Indian Navy INCET Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET) 2024 के लिए ग्रुप B और C पोस्ट के लिए 741 वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए अप्लाई प्रॉसेस भी शुरू हो गया है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 02अगस्त 2024 तय की गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना INCET भर्ती 2024 में अप्लाई करने के लिए फाॅलों करें ये स्टेप

  • 1. इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं।
  • 2. होमपेज पर, 'INCET 01/24' सर्च करके उस पर क्लिक करें।
  • 3. अपनी पर्सनल डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें।
  • 4. "ऑनलाइन अप्लाई" टैब पर क्लिक करके ओपेन करें।
  • 5. पोस्ट ऑप्सन और एजूकेशनल डिटेल फिल करें।
  • 6. एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें (यदि लागू हो), एप्लीकेशन सेव करके सबमिट कर दें।
  • 7. भविष्य के लिए एप्लीकेशन फार्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

एक ही पोस्ट के लिए कई बार न करें अप्लाई
इंडियन नेवी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदकों को एक ही पोस्ट के लिए कई एप्लीकेशन नहीं फाइल करने चाहिए। हालांकि, अगर किसी अपरिहार्य वजह से कोई भी आवेदक कई एप्लीकेशन फार्म जमा करता है, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि हाई रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एप्लीकेशन सभी मामलों में पूर्ण है, जिस पर विचार किया जाएगा।

भारतीय नौसेना INCET भर्ती 2024 के लिए कितनी पोस्ट पर है वैकेंसी?

  • 1. चार्जमैन (विभिन्न विषय): 29 पोस्ट
  • 2. साइंटिफिक असिस्टेंट: 4 पोस्ट
  • 3. ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन): 2 पोस्ट
  • 4. मल्टी-टास्किंग स्टाफ: 16 पोस्ट
  • 5. फायरमैन: 444 पोस्ट
  • 6. ट्रेड्समैन मेट: 161 पोस्ट
  • 7. पेस्ट कंट्रोल वर्कर: 18 पोस्ट
  • 8. फायर इंजन ड्राइवर: 58 पोस्ट
  • 9. कुक (रसोइया): 9 पोस्ट

इंडियन नेवी में भर्ती के लिए क्या है पात्रता?
इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए कैंडिडेटो को पोसट  के अनुसार 10वीं के साथ ITI/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि पास होना चाहिए। एजूकेशन क्वालिफिकेशन के अलावा कैंडिडेट की मिनिमम एज 18 वर्ष से मैक्सिमम एज पोस्ट के अनुसार 25/ 27/ 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेटो को नियमानुसार छूट मिलेगी।

इंडियन नेवी INCET भर्ती 2024 के लिए एग्जाम फीस कितनी है?
कैंडिडेटों को 295 रुपये एग्जाम फीस शुल्क और लागू टैक्स और फीस देना होगा। हालांकि SC/ST/PWBD/भूतपूर्व सैनिक और महिला कैंडिडेटों को फीस का पेमेंट करने से छूट दी गई है। पेमेंट नेट बैंकिंग, वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं कैंडिडेटों को जारी किए जाएंगे जिन्होंने सफलतापूर्वक एग्जाम फीस का पेमेंट किया है या इससे छूट प्राप्त कैटेगरी में आते हैं।


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः IBPS क्लर्क एग्जाम की लास्ट डेट बढ़ी, जानें महत्वपूर्ण डिटेल

click me!