लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः IBPS क्लर्क एग्जाम की लास्ट डेट बढ़ी, जानें महत्वपूर्ण डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 22, 2024, 5:49 PM IST
Highlights

IBPS ने CRP क्लर्क XIV के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई तक बढ़ा दी है। 6,128 पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर जाएं। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी।

IBPS Clerk Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP क्लर्क XIV के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस को 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले लास्ट डेट 21 जुलाई थी। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 6,128 पोस्ट के लिए ये वैकेंसी निकली है।
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होगी और मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी।

IBPS क्लर्क एग्जाम 2024 के लिए अप्लाई करने का ये है स्टेप
1. आफिसियल वेबसाइट, ibps.in पर जाएं।
2. होमपेज पर हाल ही के अपडेट के अंतर्गत "CRP - क्लर्क - XIV" पर क्लिक करें।
3. पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
4. लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए एक एकाउंट बनाएं।
5. लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
6. आवश्यक स्कैन किए गए डाक्यूमेंट अपलोड करें।
7. अप्लाई फीस का पेमेंट करें और फ्यूचर के संदर्भ के लिए डाक्यूमेंट डाउनलोड करें

IBPS क्लर्क परीक्षा 2024 के लिए क्या है एज लिमिट?
कैंडिडेटों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई, 1996 और 1 जुलाई, 2004 के बीच हुआ होना चाहिए।

IBPS क्लर्क परीक्षा 2024 के लिए कितनी है अप्लाई फीस?
जनरल कैटेगरी: 850 रुपये (GST सहित), SC, ST, PWBD, ESM और DESM कैटेगरी : 175 रुपये

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2024 का क्या है परीक्षा पैटर्न?
क्लर्क के लिए IBPS प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता पर अनुभाग शामिल हैं, जिसमें 100 नंबरों के 100 प्रश्न शामिल हैं। अक्टूबर के लिए निर्धारित IBPS मेन एग्जाम 2024 160 मिनट तक चलेगी और 200 नंबरों की होगी। कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए भाग लेने वाले बैंकों में नौकरी की वैकेंसी चेक कर सकते हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि अप्लाई केवल एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पदों के लिए ही किए जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
Reliance Jio ने प्लान 349 में किए बदलाव, अब मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अन्य बेनीफिट

click me!