Government Loan Schemes: अगर आप अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है किसी से लोन लेंगे। अगर आपकी भी ऐसी कोई योजना है तो केंद्र और राज्य सरकारों की इन योजनाओं का लाभ उठाइए।
Government Loan Schemes: अगर आप अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है किसी से लोन लेंगे। अगर आपकी भी ऐसी कोई योजना है तो केंद्र और राज्य सरकारों की इन योजनाओं का लाभ उठाइए। जो ब्याजमुक्त या फिर बेहद कम ब्याजदर पर कर्ज मुहैया कराती हैँ। MY NATION Hindi आज उन्हीं योजनाओं के बारे में बताने जा रहा है।
PM स्वनिधि योजना
वर्ष 2020 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मुख्य रूप से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई है। जिसमें स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज मुक्त ऋृण दिया जाता है। जिसकी धनराशि 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक होती है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होता है। जिसका कोई ब्याज नहीं लगता।
PM मुद्रा योजना
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्टार्टअप से लेकर बूस्टअप तक के लिए लोन दिया जाता है। जो 50 हजार रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाता है। हालांकि यह लोन ब्याजमुक्त तो नहीं होता, लेकिन ब्याजदर बहुत कम होती है। इसके लिए सरकार ने शिशु, किशोर और तरुण की 3 कैटेगरी निर्धारित की है। शिशु के तहत 50 हजार, किशोर के तहत 50 हजार से 5 लाख और तरुण के तहत 5 से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
KCC किसानों के लिए बैंक ऋृण सुविधा उपलब्ध कराती है। अब इस योजना के तहत मत्स्य, बकरी, मुर्गी पालन को भी ला दिया गया है। जिसके तहत 1.60 लाख तक का लोन बिना गारंटी के मिलता है। इससे ज्यादा के लिए गारंटी की जरूत पड़ती हैं। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज लगता है। साल के अंदर ब्याज सहित रकम वापस करने पर सरकार ब्याज में 3 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। यानि मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
लखपति दीदी योजना
15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपती दीदी योजना की शुरूआत की थी। जिसके तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही दिया जाता है। इस योजना के लिए वही महिलाएं पात्र मानी जाती हैं जो पहले ट्रेनिंग लेती हैं। उसके बाद व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार उन्हें 1 से 5 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज का देती है।
PM विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 फरवरी 2023 को PM विश्वकर्म योजना की शुरुआत की । इसके तहत पात्र लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपए खाते में दिए जाएंगे। इसके तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए मात्र 5% ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।
CM युवा उद्यमी विकास अभियान
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं के स्टार्टअप को बूस्टअप करने के लिए ब्याजमुक्त ऋृण की घोषणा की है। CM योगी की इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को 5 लाख रुपऐ तक का लोन ब्याज मुक्त देने की तैयारी है। जिसका नाम उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। हालांकि अभी इसे लागू नहीं किया गया है। जल्द ही से लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटना के शिकार लोग पा सकते हैं तगड़ा मुआवजा, करना होगा ये काम