बनने वाली हैं मां तो बड़े काम की है ये सरकारी योजनाएं,एक में तो मिलेंगे 16 हजार

By Anshika Tiwari  |  First Published Jun 9, 2024, 4:12 PM IST

Govt Schemes for Pregnant Lady: केंद्र  से लेकर राज्य सरकारों तक गर्भवती महिलाओं को इलाज देने और नवजात शिशु के पालन-पोषण के लिए विशेष योजनाएं चलाईं जाती हैं। ऐसे में आपके लिए ऐसी 4 योजनाएं लेकर आए हैं। जिनका लाभ आपके परिवार की किसी भी गर्भवती महिला को आराम से मिल सकता है। 
 

यूटिलिटी डेस्क। केंद्र सरकार गरीब तबके और मिडिल क्लास फैमिली के एक से बढ़कर एक अच्छी स्कीम लाती रहती है। वहीं इन योजनाओं में बेटियों और महिलाओं का भी खास ध्यान रखा जाता है और उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सरकार द्वारा प्रेगनेंट महिलाओं के लिए चलाई जा रही ऐसी 4 योजनाएं लेकर आए हैं। जिसका फायदा आपकी पत्नी या फिर परिवार की कोई भी महिला आसानी से उठा सकती है। 

1) प्रसूति सहायता योजना (MP Prasuti Sahayata Yojana 2024)

अगल आप मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं तो यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसूति सहायता योजना चलाई जाती है। जहां रजिस्टर्ड श्रमिकों की पत्नियों को सरकार प्रेगनेंट होने पर 16 हजार रुपए देती है। ये पैसे दो किस्त में वितरित होते हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपको नजदीकी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर परिवार कल्याण विभाग में जानकर आवेदन कर होगा। इसके साथ में आधार कार्ड, गर्भाववस्था प्रमाण पत्र,डिलविरी से संबंधित डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र जरुर होना चाहिए।

2) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY))

केंद्र सरकारी की ओर से भी गर्भवति महिलाओं के खास प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही हैं। इसमें गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा 5 हजार रुपए डाले जाते हैं। ये रकम दो किस्तो में भेजी जाती है। इतना ही नहीं दूसरे बच्चों के लिए महिलाएं ये लाभ उठा सकती हैं। अगर आप इस योजना के लिए एप्लाई करना चाहती हैं तो सीधे   https://web.umang.gov.in/landing/department/pmmvy.html पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास,आधार कार्ड,बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, निवास,आय और जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है। साथ में पैन कार्ड,बैंक अकाउंट नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी रखें। 

3) जननी सुरक्षा योजना (JANANI SURAKSHA YOJANA)

अगर आप सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के जाती हैं तो जननी सुरक्षा योजना के तहत महिला को एक हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ये पैसा 1400 रुपए है। हालांकि अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

4) आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना (Anganwadi Labharthi Yojana 2024)

राज्य सरकारों द्वारा ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाने के लिए खास योजना चलाई रही है ताकि बच्चों में पोषण की कमी ना हो। इसलिए ज्यादातर गावों में आंगनवाड़ी केंद्र मिल जाएगी। वहीं पौष्टिक आहार के लिए नवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत 1500 रुपए की हेल्प की जाती है। 

ये भी पढ़ें- JEE एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट घोषित- स्कोरबोर्ड डाउनलोड करने से लेकर टॉपर डिटेल तक-JoSAA रजिस्ट्रेशन कब से?

click me!