2 दिन बाद बैंक क्रेडिट कार्ड रूल हो जाएंगे चेंज, जानें कैसे प्रभावित होंगे आपके ट्रांजेक्शन

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 30, 2024, 03:45 PM IST
2 दिन बाद बैंक क्रेडिट कार्ड रूल हो जाएंगे चेंज, जानें कैसे प्रभावित होंगे आपके ट्रांजेक्शन

सार

1 अगस्त 2024 से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। जानें नई फीस, लेट पेमेंट शुल्क, और रिवॉर्ड पॉइंट्स पर अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी।

Bank Credit Card rules: HDFC बैंक 1 अगस्त 2024 से कई बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड धारकों पर पड़ेगा। अगले महीने से PayTM, CRED, MobiKwik और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप के ज़रिए प्रोसेस किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजेक्शन पर ट्रांजेक्शन एमाउंट पर 1% फीस लगेगी, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपए पर ट्रांजेक्शन होगी। यूटिलिटी ट्रांजेक्शन में अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर होगा। जबकि 50,000 से कम के ट्रांजेक्शन अनइफेक्टैड रहेंगे।  इस राशि से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 1% शुल्क लगेगा, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपए पर ट्रांजेक्शन होगी।

इंश्योरेंस रिलेटेड ट्रांजेक्शन पर क्या पड़ेगा नए रूल का प्रभाव?
विशेष रूप से इंश्योरेंस रिलेटेड ट्रांजेक्शन इस नई फीस से मुक्त हैं, जिससे इंश्योरेंस पेमेंट मैनेज करने वाले कस्टमर को कुछ राहत मिलेगी। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी के लिए होने वाले ट्रांजेक्शन पर अब 15,000 रुपए से अधिक की राशि के लिए 1% शुल्क लगेगा, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपए पर ट्रांजेक्शन होगी। यह परिवर्तन केवल बड़ी ईंधन खरीद पर लागू होता है, जबकि छोटे लेन-देन शुल्क-मुक्त रहेंगे।

थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन पर लगेगा कितना शुल्क?
CRED और PayTM जैसे थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए एजूकेशनल पेमेंट पर भी 1% शुल्क लगेगा, जिसकी समान सीमा 3,000 रुपए पर ट्रांजेक्शन देनी होगी। हालांकि, एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स की वेबसाइट या POS मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए पेमेंट पर यह शुल्क नहीं लगेगा, और इंटरनेशनल एजूकेशन पेमेंट इस नए शुल्क से बाहर रखे गए हैं। इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए HDFC बैंक सभी क्रॉस-करेंसी ट्रांजेक्शन पर 3.5% मार्कअप शुल्क लगाएगा, जो उन कस्टमर को काफी प्रभावित करेगा जो अक्सर विदेश में खरीदारी या पेमेंट करते हैं।

लेट पेमेंट फीस स्ट्रक्चर को भी किया गया रिवाईज
इसके अलावा लेट पेमेंट फीस स्ट्रक्चर को रिवाईज किया गया है, जो अब बकाया राशि के आधार पर 100 से 300 रुपए तक है। यह चेंज टाइम पर पेमेंट को प्रोत्साहित करने और ओवरड्यू बैलेंस को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाने पर अब 50 रुपए का खर्च आएगा, जिससे लाभ भुनाने की प्रक्रिया में थोड़ा खर्चा आएगा। 

रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा यूजर्स को देनी होगी इतनी फीस
रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग करने वालों के लिए प्रति माह 3.75% का फाईनेंस फीस लागू किया जाएगा, जिसका कैलकुलेशन ट्रांजेक्शन की तारीख से लेकर बकाया राशि का पूरा पेमेंट होने तक की जाएगी। यह चेंज महत्वपूर्ण ब्याज शुल्क से बचने के लिए समय पर पेमेंट के महत्व को अंडरलाइन करता है। EG-EMI सुविधा का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को किसी भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन स्टोर पर इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए 299 तक का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा, जिससे खरीदारी को EMI में बदलना थोड़ा महंगा हो जाएगा।

इस कंपनी के क्रेडिट कार्ड होल्डर के रिवार्ड स्ट्रक्चर को भी किया अपडेट
HDFC बैंक ने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को भी अपडेट किया है। टाटा न्यू इनफिनिटी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स टाटा न्यू UPI ID का यूज करके किए गए योग्य UPI ट्रांजेक्शन पर 1.5% न्यूकॉइन अर्जित करेंगे, जबकि अन्य योग्य UPI ID के साथ ट्रांजेक्शन 0.50% न्यूकॉइन अर्जित करेंगे। इसी तरह टाटा न्यू प्लस HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारक टाटा न्यू UPI ID के साथ योग्य UPI ट्रांजेक्शन पर 1% न्यूकॉइन और अन्य योग्य UPI ID का यूज करके ट्रांजेक्शन के लिए 0.25% न्यूकॉइन अर्जित करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...
Fastag New Rules: 1 अगस्त से लागू नए नियम- कैसे प्रभावित होंगे वाहन मालिक, चेक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चौंका देगी ये रिपोर्टः किस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज़्यादा, लिस्ट में सबसे नीचे है बिहार?
फ्रिज में रखी ये चीजें घर में लाती हैं तबाही, क्या आप जानते हैं ये वास्तु नियम?