घर पर रखा इतना कैश तो गिरेगी गाज,हो सकती है गिरफ्तारी! जानें सही नियम

By Anshika Tiwari  |  First Published May 30, 2024, 3:31 PM IST

How much money can you keep at home legally in India: देश के ज्यादातर लोग अब डिजिटल बैकिंग का प्रयोग करते हैं ताकि उन्हें कम से कम कैश का लेनदेन करना पड़े लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो कैश का इस्तेमाल करने के साथ घर पर भी नकदी रखते हैं। ऐसे में घर पर कितना कैश रखना एलॉउ है और ज्यादा कैश रखने पर क्या होगा ये आज जानेंगे। 
 

How Cash We Can Keep at in Our Home: देश में केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम रंग ला रही है। अब ज्यादातर लोग कैश की जगह UPI Payment करना पसंद करते हैं और साथ में कैश रखते हैं लेकिन अभी भी समाज का एक वर्ग ऐसा है जो कैश यूज पर विश्वास करते हैं और ATM-Bank से पैसे का लेनदेन करना मुफीद सझमते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो क्या जानते हैं घर पर आप कितना कैश रख सकते हैं और इसकी सही लिमिट क्या है। इसके लिए भी सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं,अगर इन नियमों की अनदेखी करते हैं तो Income Tax डिपार्टमेंट की गाज आप पर गिर सकती हैं। इतना ही यहां तक जेल भी जाना पड़ सकता है तो घर पर पैसा रखने से पहले इनकम टैक्स से जुड़े नियम जानना बेहद जरूरी है। 

घर में कितना कैश रखना होता है एलाऊ?  (how much cash you keep in home) 

वैसे तो इनकम टैस्क की और से कैश रखने की कोई सीमा नहीं तय की गई। जितना चाहे उनता पैसा लोग घर पर रख सकते हैं और लेनदेन भी करें। ये पैसा करोड़ों और लाखों में दोनों हो सकता है लेकिन घर में पैसा रखते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा ना पड़े और जुर्माना भी ना भुगतना पड़े। 

पता होना चाहिए सोर्स ऑफ इनकम

अगर आप घर पर लाखों-करोड़ों कैश रखते हैं तो इसका सोर्स ऑफ इनकम आपको इनकम टैक्स विभाग को देने होगा और ये बताना होगा कि इतना पैसा कहां से आया। अक्सर खबरें सुनने को मिलती है,व्यापारियों,अधिकारियों से घर आयकर विभाग की रेड पड़ी और करोड़ों रुपए जब्त किए। ये तब होता है जब पैसा गलत तरीके से कमाकर घर पर जमा किया गया है औऱ उनका सोर्स पता ना हो। ऐसा करने वाले को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गिरफ्तार कर लेता है। अगर आप घर पर लाखों-करोडो़ रुपए रखते हैं तो सोर्स का इनकम और उससे जुड़े कागजात रखना बेहद जरूरी है। 

ये भी पढ़ें- Good News: IIM बेंगलुरु ने शुरू किया डिजिटल बिजिनेश का नया ऑनलाइन ग्रेजुएट कोर्स- जानें क्या है एडमीशन प्रॉसेज

click me!