mynation_hindi

Good News: IIM बेंगलुरु ने शुरू किया डिजिटल बिजिनेश का नया ऑनलाइन ग्रेजुएट कोर्स- जानें क्या है एडमीशन प्रॉसेज

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 29, 2024, 02:47 PM IST
Good News: IIM बेंगलुरु ने शुरू किया डिजिटल बिजिनेश का नया ऑनलाइन ग्रेजुएट कोर्स- जानें क्या है एडमीशन प्रॉसेज

सार

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (IIM बेंगलुरु) ने डिजिटल बिजिनेस और इंटरपेन्योरशिप पर एक ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसकी क्लासेज सितंबर 2024 में शुरू होंगी। प्रोग्राम के लिए रिजस्ट्रेशन 15 जून 2024 से शुरू होगा।

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (IIM बेंगलुरु) ने डिजिटल बिजिनेस और इंटरपेन्योरशिप पर एक ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसकी क्लासेज सितंबर 2024 में शुरू होंगी। प्रोग्राम के लिए रिजस्ट्रेशन 15 जून 2024 से शुरू होगा।

IIM बेंगलुरु ने किया है खासतौर पर डिजाईन
IIM बेंगलुरु कोर्स को डिजिटल टेक्नोलॉजी, बिजिनेस मैनेजमेंट  सिद्धांतों और एक उद्यमी माइंडसेट को एंटीग्रेटिंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो छात्रों को डिजिटल फ्यूचर के लिए आवश्यक स्किल प्रदान करता है और कंप्टेटिव बिजिनेस वातावरण में सक्सेज के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करता है।

IIM बेंगलुरु  ने फ्लैक्सबिल एग्जिट पॉलिसी के तहत तैयार किया कोर्स 
IIM बेंगलुरु के डायरेक्टर प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने इस बात पर प्रकाश डाला, "प्रोग्राम को एजूकेशनल पॉलिसी के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें एक फ्लैक्सबिल एग्जिट पॉलिसी है। कोर्स ऑनलाइन और अतुल्यकालिक (Asynchronous) रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विविध बैकग्राउंड के छात्रों को शामिल करने के लिए फ्लैक्सबिल रिकॉर्ड किया गया कांटेंट होगा। उन्होंने बताया कि इंट्रेंस एग्जाम होगा। हमारा लक्ष्य जुड़ाव और अंतः क्रियाशीलता सुनिश्चित करना है।

IIMB बेंगलुरु ने कोर्स को बनाया है खास
डिजिटल लर्निंग की अध्यक्ष और IIMB के ऑर्गेनाईजेशन बिहैवियर एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एरिया फैकेल्टी प्रोफेसर वासंती श्रीनिवासन ने प्रोग्राम प्रोफाइल पर विस्तार से बताया। कहा कि अतुल्यकालिक (Asynchronous) एलीमेंट्स में संकाय वीडियो, असाइन किए गए रीडिंग, अनग्रेड किए गए असाइनमेंट और संभावित प्रोजेक्ट या इंटरव्यू शामिल हैं। प्रत्येक लर्निंग कोर्स को एक्शन में ट्रांसफर के लिए इनोवेटिव टेकिंग मैथोलॉजी का उपयोग करता है, साथ ही स्टूडेंट के इंगेजमेंट पर फोकस करने वाले असिसमेंट भी करता है।

IIMB बेंगलुरु की वेबसाइट पर मिलेगी पूरी डिटेल
IIMB बेंगलुरु भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में शुमार है, इसके MBA और कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम लगातार फाइनेंशियल टाइम्स और अन्य जैसी प्रसिद्ध रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष 50 में स्थान पाते हैं। इच्छुक लोग कोर्स के बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dbe.iimb.ac.in पर जा सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
NEET UG की तैयारी के लिए रहना, खाना कोचिंग फ्री, करना होगा बस ये काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स