RTO आफिस का चक्कर लगाते-लगाते हो गए हैं परेशान-घर बैठे ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाईसेंस, ये है पूरा प्रोसेज

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 19, 2024, 5:04 PM IST

Learning Driving License: अगर आप अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन RTO आफिस का चक्कर लगाने से डरते हैं तो आज हम आपको इसके लिए आसान तरीका बताने वाले हैं। इसके जरिए आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं। इसमें आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। 

Learning Driving License: अगर आप अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवाना चाहते हैं लेकिन RTO आफिस का चक्कर लगाने से डरते हैं तो आज हम आपको इसके लिए आसान तरीका बताने वाले हैं। इसके जरिए आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं। इसमें आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। 

Driving License बनवाने के लिए क्या आती है दिक्कत?
हर दो पहिया से लेकर बड़े से बड़ा वाहन चालक के लिए ड्राइविंग लाईसेंस होना जरूरी होता है। ज्यादातर लोग ड्राईविंग लाईसेंस बनवा भी लेते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो RTO आफिस का चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं। उन्हें ड्राइविंग लाईसेंस बनवाना टेढ़ी खेीर लगने लगता है। RTO आफिस के बाबुओं की गुंडई, दलालों की दलाली और तमाम जरूरी कानूनी एवं गैर कानूनी दांवपेंच में लोग फंस जाते हैं। जिसमें लोगों को निर्धारित फीस से कई गुना पैसे चुकाने पड़ते हैं। चलिए हम बताते हैं कि घर बैठे कैसे ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं। 

Driving Licence बनवाने का क्या है प्रोसेस?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद सबसे पहले टेंपररी ड्राइविंग लाइसेंस बनता है। जिसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कहते हैं। 1 महीने बाद ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है। उस टेस्ट में पास होने के बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है। लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके बनवा सकते हैं। 

Driving Licence से पहले कैसे बनता है?
लाइसेंस बनाने के लिए आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा। लॉगइन करते ही कई विकल्प नजर आएंगे। जिनमें एक लर्नर लाइसेंस का विकल्प दिखेगा। जिनके पास आधार कार्ड है, वो घर से ही लर्नर लाइसेंस के लिए टेस्ट दे सकते हैं। इस टेस्ट में ट्रैफिक साइन समेत सभी जानकारी भरना है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें नजदीकी RTO दफ्तर जाकर टेस्ट देना पड़ेगा। 

Driving Licence बनवाने का क्या है प्रोसेज?
ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए आगे के स्टेप में आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा। आधार नंबर और OTP डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसे फिलअप करके डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इतना  प्राेसेस पूरा करने के बाद RTO आफिस की निर्धारित फीस पेमेंट करनी पड़ेगी। उसके बाद टेस्ट का स्लॉट बुक हो जाएगा। टेस्ट एग्जाम पास करने के बाद लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस बनकर आ जाएगा। 

ये भी पढ़ें...
Lok Sabha Election 2024: आपको नहीं पता अपने क्षेत्र का कैंडिडेट तो आजमाएं ये ट्रिक, तुरंत मिलेगी जानकारी

click me!