Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की आज 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के साथ शुरूआत हो गई है। लोकतंत्र के महापर्व में देश के हर नागरिक को अपना योगदान अपने मतदान के रूप में देना है। इसके लिए कई लोगों के सामने अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों का पता लगाने में बड़ी दिक्कत होती है। क्योकि कई बार लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि उनके क्षेत्र से कौन-कौन उम्मीदवार किस-किस पार्टी अथवा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में है। लोगों की इसी समस्या का समाधान इस आर्टिकल में मिलने वाला है, क्योकि वोटिंग से पहले आपको अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। 

Lok Sabha Election 2024 में अपने क्षेत्र का प्रत्याशी खोजने के लिए क्या करें?

  • Lok Sabha Election 2024 में अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों को पता लगाने के लिए आपको ऑनलाइन सेवा का उपयोग करना पड़ेगा। 
  • आपको मतदाता कैंडिडेट एफिडेविट पोर्टल https://affidavit.eci.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर न्यूज पेज ओपेन होगा। 
  • न्यूज पेज पर आप अपने स्टेट और निर्वाचन क्षेत्र को सेलेक्ट कर लीजिए।
  • यह करते ही आपके निर्वाचन क्षेत्र से कौन-कौन से उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसके अलावा आप वोटर हेलप्लाइन एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके भी उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं।
  • इन दोनों तरह से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कौन-कौन से कैंडीडेट आपके निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Lok Sabha Election 2024 में वोटिंग से पहले क्या करें?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग होनी है। जिसमें 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान तो हो चुका है, लेकिन अभी 6 चरण का मतदान बाकीं है। अगर आपके क्षेत्र में अभी मतदान नहीं हुआ है और आपको अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में पता करना है तो इसके जरिए आसानी से प्रत्याशियों को पता लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
JAC 10th Toppers List 2024: स्टेट टॉपर लिस्ट में एक ही कालेज की 3 छात्राएं टॉप 3 में शामिल