क्या आप जानते हैं कि 17 लाख रुपये तक की सालाना आय पर भी कोई आयकर नहीं देना पड़ सकता? जानें विशेषज्ञों की रणनीति और नए कर नियमों के तहत कर बचाने के आसान तरीके।
Income Tax Calculator: नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है, और करदाता अपने टैक्स सेविंग प्लान को लेकर चिंता में होंगे। लेकिन अगर आपकी वार्षिक आय 17 लाख रुपये तक है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! विशेषज्ञों के मुताबिक, आपको ZERO आयकर देना पड़ सकता है—बिलकुल सही सुना आपने!
12 लाख नहीं, 17 लाख तक टैक्स-फ्री आय! कैसे?
सरकार ने नए कर शासन (New Tax Regime) के तहत कई बदलाव किए हैं, जिससे अब 12 लाख नहीं बल्कि 17 लाख रुपये तक की आय टैक्स-फ्री बनाई जा सकती है। यह कैसे संभव है? चलिए समझते हैं:
1. स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) – ₹75,000
2. CTC में टैक्स-फ्री भत्ते और खर्चे
यह भी पढ़ें... EPFO की नई सुविधा: अब PhonePe, Paytm और ATM से ऐसे निकालें पैसे!
3. HRA और लीव ट्रैवल एलाउंस (LTA) का लाभ
4. कंपनी के खर्चे (Company Reimbursements)
5. नई टैक्स स्लैब के तहत कम टैक्स दरें
नए कर शासन में ₹7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं और 5% से 30% तक की स्लैब दी गई हैं। लेकिन ऊपर बताए गए सभी डिडक्शन और छूटों को मिलाकर 17 लाख तक की सैलरी टैक्स-फ्री हो सकती है!
17 लाख रुपये की कमाई पर ZERO टैक्स!
अगर आप सही टैक्स प्लानिंग करें, तो नए कर शासन के तहत 17 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए आपको CTC में शामिल भत्तों और खर्चों को सही तरीके से मैनेज करना होगा।
यह भी पढ़ें... GST कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़त! क्या महाकुंभ 2025 साबित हुआ आर्थिक बूस्टर? जानें अगले महीने का हाल