YouTube पर देखना चाहते हैं फ्री वीडियो- इस ट्रिक का करें इस्तेमाल- नहीं खत्म होगा डेटा

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 8, 2024, 4:43 PM IST

How to watch free videos on YouTube: अगर आप YouTube पर वीडियो देखने का शौक रखते हैं, लेकिन इंटरनेट की ज्यादा खपत होने की वजह से आप परेशान हो जाते हैं तो आपके लिए ये न्यूज काम की है।

How to watch free videos on YouTube: अगर आप YouTube पर वीडियो देखने का शौक रखते हैं, लेकिन इंटरनेट की ज्यादा खपत होने की वजह से आप परेशान हो जाते हैं तो आपके लिए ये न्यूज काम की है। हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं कि आप बिना इंटरनेट के कैसे यूट्यूब पर अपनी पसंद के असीमित वीडियो देख सकते हैं? इसके लिए YouTube एक विशेष सेटिंग सुविधा देता है। 

YouTube पर इस मोड पर देखें वीडियो 
YouTube पर बिना इंटरनेट ऑन किए कैसे असीमित वीडियो देखें, इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में थोड़ा चेंजिंग करनी पड़ेगी। मतलब जब भी आप वाई फाई इंटरनेट जोन में हो तो अपने मनपंसद वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में सेव कर लें। उसके बाद आप कभी भी उन्हें ऑफलाइन मोड में भी बिना इंटरनेट के सुन सकते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो प्ले करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

YouTube  वीडियो ऑफलाइन कैसे करें प्ले?

  1. YouTube वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे प्ले करें।
  2. वीडियो प्ले होने के बाद नीचे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
  3. वीडियो क्वॉलिटी के ऑप्शन Low (144P), Medium (360P), High (720P), Full HD (1080P) नजर आएंगे।
  4. ध्यान देने वाली बात है कि अगर हाई क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करने पर इंटरनेट डेटा ज्यादा लगेगा।
  5. डाउनलोड के बाद बिना इंटरनेट के कहीं भी वीडियो प्ले कर सकते हैं।
  6. ऑफलाइन मोड में यूट्यूब वीडियो मोबाइल फोन या कंप्यूटर के इंटरनल स्टोरेज में सेव होते हैं।
  7. मतलब फोन के स्पेस के अनुसार यूट्यूब वीडियो सेव किए जा सकते हैं। 
  8. उसके बाद ऑफलाइन मोड में इन सेव गाने, फिल्मों को बड़े आराम से कभी भी देख सकते हैं।    

 

ये भी पढ़ें...
Air India Express: पहले विस्तारा और अब एयर इंडिया- आखिर क्यों सिक लीव पर जा रहे केबिन क्रू मेंबर?


 

click me!