50 नहीं 20 हजार में मिल रहे HP-Asus के धमाकेदार लैपटॉप,अभी करें ऑर्डर

By Anshika Tiwari  |  First Published May 8, 2024, 5:00 PM IST

Laptops Under 20,000: लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो हम आपके लिए 20 हजार के अंदर मिलने वाले शानदार लैपटॉप लेकर आए हैं। जो लाइटवेट होने के साथ बैटरी बैकअप में भी धमाकेदार है। 

यूटिलिटी डेस्क। वर्किंग लोगों से कॉलेज स्टूडेंट तक आज कल लेपटॉप (Laptop) हर किसी की जरूरत बन गया है। ये सालों-साल तक काम आते हैं हालांकि Dell-HP-Lenovo Laptops की रेंज थोड़ी ज्यादा होती है। जिसे खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो अब बेफ्रिक हो जाएं। दरअसल, आज हम आपके लिए 20 हजार की कीमत पर मिलने खास लैपटॉप (Laptop Under 20,000) लेकर आए हैं। जो हैवी स्टोरेज के साथ दमदार फीचर से लैस हैं। 

1)

18,490 की कीमत पर आप AVITA Laptop PURA S102 15.6" Intel Celeron N4020, 8GB RAM, 512GB SSD, Win 11 खरीद सकते हैं। ये लाइटवेट होने के साथ जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ आता है। फीचर्स की बात करें इसमें  Windows 11,HD ऑडियो क्वालिटी,15.6 इंच का डिस्प्ले और ब्लूटूथ-5 कनेक्टिविटी है। ये इस पर 6 घंटे तक बिना रुके काम कर सकते हैं। कॉलेज-ऑफिस के लिए ये बेस्ट लैपटॉप में से एक है।

2)

दूसरे नंबर पर Acer One 11 Intel Celeron N4500 (Windows 11 Home) है। जो मात्र 19,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। खासियत की बात करें तो इस लैपटॉप में 11.6 इंच डिस्प्ले,इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर और लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ है।  ये वजन में काफी हल्का है। जिससे इसे कैरी करने में आसानी होगी। 

3) HP 255 G9 (840T7PA) Notebook (AMD Athlon Silver)

20,200 रुपए में  HP 255 G9 (840T7PA) Notebook भी खरीद सकते हैं। इस पर 1 साल की वारंटी है। फीचर्स को देखें तो ये एंटीग्लेयर डिस्प्ले,256 GB हार्ड डिस्क और 5 जीबी रैम के साथ आता है। ऑफिस-कॉलेज दोनों के लिए ये लैपटॉप बेस्ट है। 

4) Chuwi HeroBook Pro 14.1'' Intel Celeron N4020 Laptop

Chuwi HeroBook Pro 14.1 16,990 में खरीद सकते हैं। ये 14.1 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस में इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड,डिस्क्रिप्शन और एंटीग्लेयर स्क्रीन के फीचर दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 9 घंटे तक चलने वाली 38वॉट की बैटरी लगी हुई है। 

5)

 ASUS VivoBook 15 20 हजार के अंदर आप खरीद सकते हैं। ये 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड भी लगा हुआ है। वहीं ये Windows 11 के साथ पेश किया गया है। स्टूडेंट्स के लिए ये लैपटॉप अच्छा ऑप्शन बन सकता है। 

ये भी पढ़ें- इन लैपटॉप को खरीदने की मची होड़, 20-40 हजार में मिल रही 16 GB रैम

tags
click me!