IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024: इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) वर्तमान में ग्रुप "A" अधिकारियों (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" कार्यालय सहायकों (मल्टीपरपज) के लिए भर्ती निकाली है।
IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024: इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) वर्तमान में ग्रुप "A" अधिकारियों (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" कार्यालय सहायकों (मल्टीपरपज) के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 9,923 पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
IBPS RRB क्लर्क भर्ती की लास्ट डेट और एग्जाम डेट
रिक्त पदों में ग्रुप "A" अधिकारी (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "B" कार्यालय सहायक (मल्टीपरपज) शामिल हैं। अप्लाई प्रॉसेज 27 मई 2024 से शुरू है। लास्ट डेट 27 जून 2024 है। प्रीलिमिनरी एग्जाम 22 से 27 जुलाई 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।
IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024 में क्या है सेलेक्शन प्रॉसेज?
सेलेक्शन प्रॉसेज में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। ग्रुप A अधिकारियों (स्केल-I, II और III) की भर्ती के लिए इंटरव्यू नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और आईबीपीएस की सहायता से संबंधित प्राधिकारी के परामर्श से आयोजित किए जाएंगे, जो संभवतः नवंबर 2024 में हो सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती 2024 के लिए अप्लाई फीस
अधिकारी (स्केल I, II और III) पदों के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैंडिडेटों को 850 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेटो को 175 रुपये की फीस देनी पड़ेगी। इस फीस में GST इन्क्लूड है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेटों को आधिकारिक IBPS वेबसाइट पर जाना चाहिए।
कितने चरण में होगा एग्जाम
अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए, परीक्षा दो-स्तरीय होगी, यानी, ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पद के लिए, जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। उन्हें मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों और आरआरबी द्वारा रिपोर्ट की गई वास्तविक रिक्तियों के आधार पर प्रोविजनल रूप से आवंटित किया जाएगा। पात्रता, एज लिमिट और एग्जाम डिटेल के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें।
ये भी पढ़ें...
Special Data Plan: ये कंपनी यूजर्स के लिए लेकर आई जबरदस्त ऑफर, फ्री में दे रही है 130GB डेटा, ऐसे उठाएं लाभ