mynation_hindi

Special Data Plan: ये कंपनी यूजर्स के लिए लेकर आई जबरदस्त ऑफर, फ्री में दे रही है 130GB डेटा, ऐसे उठाएं लाभ

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 10, 2024, 03:18 PM IST
 Special Data Plan: ये कंपनी यूजर्स के लिए लेकर आई जबरदस्त ऑफर, फ्री में दे रही है 130GB डेटा, ऐसे उठाएं लाभ

सार

अगर आप ऐसा कोई खास डेटा प्लान खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर्स को 130GB फ्री डेटा दे रही है।

Free Data Plan: अगर आपका डेली मोबाइल डेटा अक्सर खत्म हो जाता है तो Vi गारंटी स्कीम आपके लिए अच्छी है। अतिरिक्त डेटा के अलावा, Vi वीकेंड डेटा रोलओवर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड मोबाइल डेटा प्रदान करता है।

इन खास यूजर्स के लिए होगा ये प्लान
अगर आप ऐसा कोई खास डेटा प्लान खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर्स को 130GB फ्री डेटा दे रही है। वोडाफोन ने Vi गारंटी नाम से एक नए प्रोग्राम की घोषणा की है। जिसके तहत सभी नए प्रीपेड ग्राहकों को 130 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। इस नई पहल से सभी 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूजर्स को बिना किसी रुकावट के हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

ऐसे उठाएं फ्री डेटा का मजा
वोडाफोन का कहना है कि पूरे साल लगातार 13 बार हर 28वें दिन वोडाफोन आईडिया यूजर्स के अकाउंट में 10GB डेटा अपने आप जुड़ जाएगा। हालांकि, अतिरिक्त 10GB मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब यूजर अपना कोटा खत्म कर लेंगे। ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 239 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इन प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS जैसे फायदे भी मिलते हैं।

एक्स्ट्रा डेटा के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
एक्स्ट्रा मोबाइल डेटा के लिए यूजर्स को 121199 पर कॉल करना होगा या *199*199# डायल करना होगा। Vi गारंटी ऑफर फिलहाल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास 5G फोन है। इस सुविधा का लाभ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम और उत्तर और उड़ीसा में रहने वाले यूजर्स नहीं उठा सकते। 

 


ये भी पढ़ें...
JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू-अप्लाई स्टेप, रजिस्ट्रेन प्रॉसेज, काउंसिलिंग तक-ये हैं पूरा डिटेल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स