mynation_hindi

ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 मॉक टेस्ट सीरीज 2 और 3 का शेड्यूल जारी- यहां देखें पूरा डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 15, 2024, 06:18 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 06:20 PM IST
 ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 मॉक टेस्ट सीरीज 2 और 3 का शेड्यूल जारी- यहां देखें पूरा डिटेल

सार

CAI CA फाउंडेशन जून 2024: CA फाउंडेशन 2024 मॉक टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक व्यक्तियों को ICAI BOS नॉलेज पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होगा।  

ICAI CA Foundation June 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) ने CA फाउंडेशन जून 2024 की दूसरी और तीसरी सीरीज के मॉक टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। CA फाउंडेशन 2024 मॉक टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेटों को आईसीएआई बीओएस नॉलेज पोर्टल या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करना होगा।

ICAI CA Foundation June 2024: कहां संपर्क करें छात्र?
ICAI  शेड्यूल के मुताबिक आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 मॉक सीरीज2 ,  22 से 29 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि सीए फाउंडेशन सीरीज 3 मॉक टेस्ट 5 जून से 12 जून तक होगी। ICAI के अधिकारी ने बतााया कि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के इच्छुक छात्रों को आईसीएआई के अपने निकटतम क्षेत्रीय परिषद शाखा कार्यालयों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। प्रत्येक सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर इस अवधि के दौरान हर दिन दोपहर 1.30 बजे तक कार्यक्रम के अनुसार बीओएस नॉलेज पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। 

ICAI CA Foundation June 2024: कब जारी होगी आंसर की?
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन पेपरों को डाउनलोड करें और पेपर के लिए निर्धारित टाइम टेबल के भीतर प्रयास करें। इन पेपरों की आंसर की निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संबंधित पेपर शुरू होने की तारीख और समय से 48 घंटों के भीतर जारी कर दी जाएगी। छात्र आंसर की के संबंध में अपने आंसरों की जांच कर सकते हैं और अपने प्रदर्शन का स्वयं मूल्यांकन कर सकते हैं।

ICAI CA Foundation June 2024: 2 सप्ताह पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
2024 के लिए सीए फाउंडेशन के एडमिट कार्ड एग्जाम से 2 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक, सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर की परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी। सीए फाउंडेशन 2024 जून परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी।

ICAI CA Foundation June 2024: मॉक टेस्ट सीरीज 2 का शेड्यूल

  • पेपर 1 (Accounting) और पेपर 2 (बिजनेस लॉ) क्रमशः 22 मई और 24 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
  • पेपर 3 (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और पेपर 4 (बिजनेस इकोनॉमिक्स) क्रमशः 27 मई और 29 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

ICAI CA Foundation June 2024: सीए फाउंडेशन 2024 मॉक टेस्ट सिरीज 3

  • पेपर-1 (अकाउंटिंग) और पेपर-2 (बिजनेस लॉ) 5 और 7 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
  • पेपर-3 (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और पेपर-4 (बिजनेस इकोनॉमिक्स) 10 जून और 12 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

ICAI CA Foundation June 2024: 1 सिरीज का हो चुका है आयोजन

  • जून 2024 के लिए ICAI CA फाउंडेशन सीरीज़ I मॉक टेस्ट 29 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन और फिजिकल दोनों प्रारूपों में आयोजित किया गया था।

 


ये भी पढ़ें...
CUET UG 2024: अगर इस डाक्यूमेंट में हुई गड़बड़ी तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम- जाने क्या-क्या है आवश्यक?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें