गुम हो गया है आपका वोटर ID कार्ड तो घबराईये मत- बड़ा शानदार है ये तरीका-फटाफट हो जाएगा समस्या का समाधान

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 22, 2024, 10:18 AM IST

Digital Voter ID Card: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड के अलावा कोई डाक्यूमेंट नहीं है और वोटर आई डी कार्ड भी मिस हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। हम वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी समस्या का तत्काल समाधान हो जाएगा। 

If EPIC is lost before voting then how to download digital voter ID card XSMN

Digital Voter ID Card: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। अगले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हाेना है। ऐसे लोकसभा कैंडिडेट्स के साथ मतदाताओं की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। खासकर वोटिंग के समय पोलिंग बूथ पर लगने वाले वोटर आई डी कार्ड या फिर इससे जुड़े अन्य दस्तावेजों की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड के अलावा कोई डाक्यूमेंट नहीं है और वोटर आई डी कार्ड भी मिस हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। हम वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी समस्या का तत्काल समाधान हो जाएगा। 

Digital Voter ID Card क्या है?
आज के दौरन में जब से आधार कार्ड आया है तब से  वोटर आईडी कार्ड को रखना और प्रयोग में लेना लोग भूल से गए हैं। अब इसका इस्तेमाल सिर्फ वोट देने के लिए ही किया जाता है। यही कारण है कि कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब यह आईडी कार्ड ही गुम हो जाता है। लिससे लोग परेशान होते हैं। वोटिंग के दिन घर पर वोटर आईडी कार्ड मिल ही नहीं पाता। जो परेशानी का सबब बन जाता है। वोटरों को समझ नहीं आता कि ऐसी आपात स्थिति में वो करें तो क्या करें।  Digital Voter ID Card एक तरह से ईपिक वेबसाइट पर सुरक्षित आपका वोटर आईडी कार्ड है। जिसे कभी भी आप डाउनलोड कराकर  प्रिंट करा सकता हैं। 

Digital Voter ID Card कैसे करें डाउनलोड?
यदि आप भी इसी तरह की समस्या से ग्रसित हैं तो हम आपकाे इसका सरल समाधान बता रहे हैं, और वह समाधान है डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का। आप वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालना होगा। मोबाइल पर OTP आने के बाद कई ऑप्शन दिखेंगे।  यहां आपको e-EPIC डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखेगा। यहीं से आप अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि बिना वोटर आईडी कार्ड के आप वोट नहीं डाल सकते हैं। अगर आपका नाम वटर लिस्ट में है, तो आप किसी भी आईडी को दिखाकर वोटिंग कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें...
General Election 2024: पोलिंग बूथ पर वोटरों को मिलती हैं क्या सुविधाएं?-पढ़ें काम की खबर

 

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image