NEET UG की तैयारी के लिए रहना, खाना, कोचिंग फ्री, करना होगा बस ये काम
Hindi

NEET UG की तैयारी के लिए रहना, खाना, कोचिंग फ्री, करना होगा बस ये काम

कोटा में रहकर तैयारी करने वालों को सुनहरा मौका
Hindi

कोटा में रहकर तैयारी करने वालों को सुनहरा मौका

Good News: एजूकेशन हब के रूप में विख्यात राजस्थान के कोटा शहर में हिंदी मीडिएम के छात्रों के लिए फ्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की तैयारी करने का सुनहरा मौका है।

Image credits: FREEPIK
सिर्फ हिंदी मीडियम स्टूडेंटों को मिलेगा मौका
Hindi

सिर्फ हिंदी मीडियम स्टूडेंटों को मिलेगा मौका

LN माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से 126 बच्चों को फ्री एजूकेशन, आवास और भोजन मिलेगा।सरकारी व विद्या भारती के स्कूलों से बायोलॉजी में 12वीं पास हिंदी मीडिएम स्टूडेंट पात्र होंगे।।
 

Image credits: FREEPIK
फ्री सुविधा लेने के लिए पास करना होगा ये एग्जाम
Hindi

फ्री सुविधा लेने के लिए पास करना होगा ये एग्जाम

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए इन स्टूडेंट्स को NEET UG की तरह ही एक एग्जाम से गुजरना होगा, जिसके जरिए 81 छात्राएं और 45 छात्रों चयन किया जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पिता के नाम पर बने ट्रस्ट के जरिए फ्री सुविधा दे रहे डा. बृजेश

डॉ. बृजेश माहेश्वरी अपने पिता लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी के नाम के ट्रस्ट के जरिए सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों के हिंदी मीडियम के छात्रों को NEET UG 2025 की तैयारी करा रहे है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इस वर्ष पास आउट बच्चे ही कर सकेंगे अप्लाई

NEET UG Exam की तरह ही इसका एक टेस्ट एग्जाम होगा। हिंदी भाषी राज्यों के सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों से साल 2023-24 में 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राएं पात्र होंगे।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

50 परसेंट रिजल्ट के साथ जरूरी है ये एक डाक्यूमेंट

इंस्टीट्यूट डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी के अनुसार छात्रों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50 परसेंट से ज्यादा नंबर और फैमिली की ईयरली इनकम 3 लाख से कम होनी चाहिए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

देश में 58 सेंटरों पर कराया जाएगा एग्जाम

बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य-प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में इसके एग्जाम के लिए कुल 58 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सभी जगह इंट्रेंस एग्जाम कराया जाएगा। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कब होगा एग्जाम, कब शुरू होगी क्लासेज?

डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 9 जून 2024 को इसका इंट्रेंस एग्जाम होगा। रिजल्ट 16 जून को जारी होगा। 5 जुलाई 2024 से कोटा में सेलेक्टड बच्चों की क्लास शुरू हो जाएगी।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

ये होंगे एग्जाम सेंटर

राजस्थान में ये एग्जाम अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, तारानगर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में होगा। इच्छुक कैंडिडेट सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

2 घंटे के पेपर में होंगे इतने क्वेश्चन

क्वेश्चन पेपर में मल्टीपल चॉइस के 120 क्वेश्चन MCQ पूछे जाएंगे, जिनमें से 100 क्वेश्चन करने अनिवार्य होंगे। फिजिक्स व केमिस्ट्री के 30-30 और बायोलॉजी में 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कितने क्वेश्चन करने होंगे अनिवार्य?

फिजिक्स- केमिस्ट्री में 25-25 एवं बायोलॉजी में 50 क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। एग्जाम 2 घंटे का होगा। पूर्णांक 400 नंबर का होगा। हर सही आंसर पर 4 नंबर मिलेंगे और गलत पर 1 नंबर कटेंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मेरिट के आधार पर मिलेगा बच्चों को एडमीशन

मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेटों को फ्री कोचिंग और हॉस्टल के लिए एंट्री मिलेगी। इसके लिए 2 गर्ल्स और 1 बॉयज हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। इसमें रहने वालों को कोई फीस नहीं देनी होगी। 

Image credits: FREEPIK

Rule Change:1 जून से होंगे ये 6 बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

हिमाचल में जन्मी इस इंडियन महिला मेजर को मिलेगा UN सैन्य पुरस्कार

गोल्ड भंडारण में भारतीय महिलाओं का दबदबा,अमेरिका-फ्रांस को छोड़ा पीछे

WOW! ये दिग्गज ई-कॉमर्स साइट iPhone 15 खरीदने पर दे रही बंपर छूट