Utility News
Good News: एजूकेशन हब के रूप में विख्यात राजस्थान के कोटा शहर में हिंदी मीडिएम के छात्रों के लिए फ्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की तैयारी करने का सुनहरा मौका है।
LN माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से 126 बच्चों को फ्री एजूकेशन, आवास और भोजन मिलेगा।सरकारी व विद्या भारती के स्कूलों से बायोलॉजी में 12वीं पास हिंदी मीडिएम स्टूडेंट पात्र होंगे।।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए इन स्टूडेंट्स को NEET UG की तरह ही एक एग्जाम से गुजरना होगा, जिसके जरिए 81 छात्राएं और 45 छात्रों चयन किया जाएगा।
डॉ. बृजेश माहेश्वरी अपने पिता लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी के नाम के ट्रस्ट के जरिए सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों के हिंदी मीडियम के छात्रों को NEET UG 2025 की तैयारी करा रहे है।
NEET UG Exam की तरह ही इसका एक टेस्ट एग्जाम होगा। हिंदी भाषी राज्यों के सरकारी और विद्या भारती के स्कूलों से साल 2023-24 में 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राएं पात्र होंगे।
इंस्टीट्यूट डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी के अनुसार छात्रों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50 परसेंट से ज्यादा नंबर और फैमिली की ईयरली इनकम 3 लाख से कम होनी चाहिए।
बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य-प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में इसके एग्जाम के लिए कुल 58 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सभी जगह इंट्रेंस एग्जाम कराया जाएगा।
डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 9 जून 2024 को इसका इंट्रेंस एग्जाम होगा। रिजल्ट 16 जून को जारी होगा। 5 जुलाई 2024 से कोटा में सेलेक्टड बच्चों की क्लास शुरू हो जाएगी।
राजस्थान में ये एग्जाम अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, तारानगर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में होगा। इच्छुक कैंडिडेट सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
क्वेश्चन पेपर में मल्टीपल चॉइस के 120 क्वेश्चन MCQ पूछे जाएंगे, जिनमें से 100 क्वेश्चन करने अनिवार्य होंगे। फिजिक्स व केमिस्ट्री के 30-30 और बायोलॉजी में 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
फिजिक्स- केमिस्ट्री में 25-25 एवं बायोलॉजी में 50 क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। एग्जाम 2 घंटे का होगा। पूर्णांक 400 नंबर का होगा। हर सही आंसर पर 4 नंबर मिलेंगे और गलत पर 1 नंबर कटेंगे।
मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेटों को फ्री कोचिंग और हॉस्टल के लिए एंट्री मिलेगी। इसके लिए 2 गर्ल्स और 1 बॉयज हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। इसमें रहने वालों को कोई फीस नहीं देनी होगी।