12वीं पास स्टूडेंटों के लिए बड़े काम की है IIT Madras की ये डिग्री- JEE Main Or Advanced की भी जरूरत नहीं

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 15, 2024, 6:55 PM IST
Highlights

IIT Madras में विज्ञान की इस डिग्री के लिए जेईई मेन या एडवांस्ड अंकों की आवश्यकता नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पाठ्यक्रम में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई, 2024 है।

IIT Madras: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम कार्यक्रम में बैचलर ऑफ साइंस (BS) के तीसरे बैच के लिए एप्लीकेशन मांगा है। प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में रुचि रखने वाले कैंडिडेट इंफारमेशन डिटेल के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IIT Madras: BS कोर्स के लिए अप्लाई करने की कब है लास्ट डेट?
Bachelor of Science in Electronic Systems Program कोर्स में अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मई 2024 है। यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए ओपेन किया गया है, जिन्होंने 12वीं क्लास पास कर ली है। कोर्स में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेटों को जेईई मेन और जेईई एडवांस के अपने स्कोर जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

IIT Madras: BS के लिए किस मोड में होगी पढ़ाई?
Bachelor of Science in Electronic Systems Program प्रोग्राम को संस्थान परिसर में लैब सेशल के साथ ऑनलाइन मोड में पढ़ाया जाएगा। इस चार-वर्षीय प्रोग्राम में कई इग्जिस्ट फैसेलिटी नहीं है। छात्र कोर्स पूरा होने पर फाउंडेशनल लेवल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बीएस डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

IIT Madras: BS प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले कहा करेंगे लैब?
Bachelor of Science in Electronic Systems Program में छात्र विभिन्न लेबॉट्री कोर्सेज में भी प्रैक्टिकल कर सकते हैं। लैब के लिए प्रोग्राम डिज़ाइन में दो भाग होते हैं, जहाँ छात्र वीकली आधार पर प्रयोग करते हैं और अपने काम को समझाते हुए वीडियो प्रस्तुत करते हैं। इसका समापन आईआईटी मद्रास परिसर में एक व्यक्तिगत दौरे के साथ होता है , जहां छात्र फिर से प्रयोग करते हैं और परीक्षाएं पूरी करते हैं।

IIT Madras: BS कोर्स के लिए कहा करें अप्लाई?
वर्तमान में 1,000 से अधिक छात्र Bachelor of Science in Electronic Systems Program को अपना रहे हैं। इच्छुक कैंडिडेट इस लिंक - education.iitm.ac.in/es के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और एम्बेडेड मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में कुशल स्नातकों का एक समूह तैयार करना है। यह भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग और डिजाइन के लिए एक ग्लोबल सेंटर बनाने के लिए भारत सेमीकंडक्टर मिशन के साथ एलीगेंड है।

 


ये भी पढ़ें...
ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 मॉक टेस्ट सीरीज 2 और 3 का शेड्यूल जारी- यहां देखें पूरा डिटेल

click me!