IIT मद्रास जांजीबार ने शुरू किया न्यू MTech प्रोग्राम- पात्रता से लेकर एडमिशन तक का जाने पूरा प्रॉसेज

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 28, 2024, 6:09 PM IST

IIT मद्रास ज़ांज़ीबार ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए ऑक्शन स्ट्रक्चर में एक नया MTech प्रोग्राम शुरू किया है। इलिजिबल और इंटरेस्टेड कैंडिडेट  पूरी डिटेल के लिए इंस्टीटयूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

IIT मद्रास ज़ांज़ीबार ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए ऑक्शन स्ट्रक्चर में एक नया MTech प्रोग्राम शुरू किया है। इलिजिबल और इंटरेस्टेड कैंडिडेट  पूरी डिटेल के लिए इंस्टीटयूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। एडमीशन प्राॅसेज के बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट - admissions.ge.iitm.ac.in/iitmz-mtechos पर होस्ट की गई है।

2 स्ट्रीम्स में शुरू होगा नया एमटेक प्रोग्राम
इस नए MTech प्रोग्राम को दो स्ट्रीम्स - 'ऑफशोर और शिप स्ट्रक्चर' (Offshore and Ship structures) और 'पोर्ट हार्बर और तटीय संरचनाएं' (‘Port Harbour and Coastal structures) में डिज़ाइन किया गया है। कैंडिडेट पहले सेमेस्टर के लास्ट में छात्रों द्वारा प्राप्त CGPA के आधार पर अपनी स्ट्रीम का चयन कर सकेंगे।

नए  MTech प्रोग्राम  के लिए पात्रता
मिनिमम 60 परसेंट नंबर के साथ सिविल इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री वाले छात्र अप्लाई करने के पात्र हैं। यह प्रोग्राम सभी नेशनलिस्ट कैंडिडेटों  के लिए ओपेन है।

MTech प्रोग्राम में सेलेक्शन प्रॉसेज
ग्रेजुएट डिग्री, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर सेलेक्शन होगा। ग्रेजुएट डिग्री के नंबरों का 50 परसेंट वेटेज होगा जबकि अन्य 50 परसेंट स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होने वाले छात्रों के लिए पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू 30 जून 2024 को ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। एडमिट कार्ड 15 जुलाई 2024 को जारी किए जाएंगे।

MTech प्रोग्राम का करकुलम
प्रोग्राम का कोर्स ऑयल एंड गैस के साथ समुद्री क्षेत्र में उद्योग की जरूरतों के अनुरूप बनाया जाएगा। इसमें समुद्री और अपतटीय (Maritime and Offshore) हाइड्रोडायनामिक्स की मूल बातें, आयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन ऑफशोर प्लेटफार्मों, पोर्ट, पोर्ट र्स्टक्चर और ब्रेकवाटर सहित पोर्ट के लिए स्ट्रक्चरल डिजाइन शामिल होंगे। यह कोर्स छात्रों को आयल एंड गैस और समुद्री क्षेत्रों में करियर के लिए तैयार करने के लिए कोर और इलेक्टिव कोर्सेज से लैस करेगा।

MTech प्रोग्राम के इस कोर्स में क्या है कैरियर?
इस प्रोग्राम के ग्रेजुएट के लिए उपलब्ध करियर के बारे में विस्तार से बताते हुए IIT मद्रास के महासागर इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. एस नल्लायरासु ने कहा, “यह प्रोग्राम क्षेत्र में Offshore Industries, Ports and Harbour Development के स्पेशेलाईज्ड एरिया सहित महासागर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट इंजीनियरों के लिए नए कैरियर के अवसर खोलता है। यह प्रोग्राम मैरीटाइम इंडिया विजन 2047 के साथ एलीगेंस है और प्रोफेशनल ट्रेनिंग करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। पहला, दूसरा और चौथा सेमेस्टर IITM ज़ांज़ीबार कैंपस में आयोजित किया जाएगा। तीसरा सेमेस्टर भारत में IIT मद्रास-चेन्नई कैंपस में आयोजित किया जाएगा। 

अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट
वर्तमान में IIT मद्रास ज़ांज़ीबार कैंपस द्वारा पेश किए जाने वाले अन्य कोर्सेज डेटा साइंस और AI में 5 वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस डिग्री और डेटा साइंस और AI में 2 वर्षीय मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री हैं। इस कोर्स के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जून 2024 है।

 


ये भी पढ़ें...
IIT मंडी ने इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम के लिए फटाफट करें अप्लाई-डिग्री से लेकर इंपॉर्टेंट डेट तक देखें डिटेल

click me!