भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी, हिमांचल प्रदेश वर्तमान में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड MBA प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन स्वीकार कर रहा है। एप्लीकेशन विंडो 12 जून तक खुली रहेगी। बैच 2024-29 के कोर्स के लिए 40 सीटें हैं। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

5 वर्षीय IMBA प्रोग्राम में मिलेंगी 2 अलग-अलग डिग्री
(A) BBA Analytics (Honours)
(B) MBA in Data Science & AI

Eligibility Criteria: IMBA प्रोग्राम के लिए पात्रता

  • कैंडिडेट को कम से कम 75% नंबर (SC/ST/PWD के लिए 65%) के साथ 12वीं (या समकक्ष) पास होना चाहिए।
  • 12वीं क्लास (या समकक्ष) स्तर पर मैथ एवं अंग्रेजी सब्जेक्ट अनिवार्य है। 
  • JEE (Main) 2024 एग्जाम देना होगा और पेपर 1 (BE/BTech) के लिए अंतिम NTA स्कोर प्राप्त करना होगा।
  • JEE (Main) 2024 पेपर 1 के लिए अंतिम NTA स्कोर श्रेणी-वार कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक होना चाहिए।
  • JEE (Main) 2024 पेपर 1 स्कोरकार्ड में बताए अनुसार पेपर 1 (BE/BTech) के लिए JEE (Advanced)- 2024 लिखने के लिए NTA स्कोर।

 

Shortlisting Process
एप्लीकेंट को JEE (Main) एग्जाम (पेपर 1) 2024 में उनके NTA स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को ईमेल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के अगले स्टेप में अप्लाई किया जाएगा और जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर भी पोस्ट की जाएगी।

Personal Interview
शॉर्टलिस्ट किए गए एप्लीकेंट को एक अनिवार्य पर्सनल इंटरव्यू (PI) से गुजरना होगा। निम्नलिखित वेटेज के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी-

  • JEE (Main) 2024 एग्जाम (पेपर 1) 2024 में NTA स्कोर: 70%
  • पर्सनल इंटरव्यू (PI): 30%

 

Programme features
1. Innovative Curriculum: प्रोग्राम मैथमेटिक्स और Statistical Concepts, Analytics, Data Science and AI के साथ-साथ Professional Ethics और लॉ के साथ Integrating management principles करता है। क्रोसेज क्रॉस-फ़ंक्शनल सोच और सहयोगी समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देने के लिए Experiential और इमर्सिव लर्निंग पर जोर देता है।
2. Industry Ready Graduates: कार्यक्रम उद्योग इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट-आधारित कोर्सवर्क के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। छात्र वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों में कक्षा की अवधारणाओं को लागू करने के लिए दो इंटर्नशिप पूरी करेंगे, जिनमें से एक छह महीने तक चलेगी।
3. Entrepreneurship Opportunities: स्टार्टअप में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए प्रोग्राम संस्थान के इंटरपेन्योरल इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए इनोवेटिव वेंचर को आगे बढ़ाने के लिए एक वर्ष तक का अवकाश देता है।

Exit options

  • 3 साल के बाद छात्र BBA एनालिटिक्स की डिग्री के साथ बाहर निकल सकते हैं।
  • 4 साल के बाद छात्र BBA एनालिटिक्स (ऑनर्स) की डिग्री लेकर बाहर निकल सकते हैं।

 

Important Dates

  • 19  जून 2024: शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों की घोषणा की जाएगी। 
  • 01 जुलाई 2024 को पर्सनल इंटरव्यू की स्टार्ट डेट 
  • 20 जुलाई 2024 को इंट्रेंस रिजल्ट की घोषणा। 
  • 26 जुलाई 2024 को सीट सुरक्षित करने के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट। 
  • 29 जुलाई 2024 को वेटिंग लिस्ट की घोषणा (यदि आवश्यक हो)
  • 04 अगस्त 2024 को सीट सुरक्षित करने के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट (वेटिंग लिस्ट)।
  • 11 अगस्त 2024 को IIT मंडी में रिपोर्टिंग डेट 

 

एप्लीकेशन फीस
जनरल, OBC (NCL/EWS पुरुष छात्रों को 1,500 रुपये का अप्लाई फीस देना होगा, जबकि महिला कैंडिडेटों को 1,000 रुपये का पेमेंट करना होगा।

 


ये भी पढ़ें...
तीन दिन बाद जारी हो सकती है NEET UG 2024 एग्जाम की आंसर की- चेकिंग से लेकर ऑब्जेक्शन फीस तक का ये है प्रॉसेज