कहीं आपके मोबाइल की फोटो गैलरी में तो नहीं सेव है आधार?- हो सकता है फ्रॉड...ये हैं स्मैकर्स से बचने के उपाय

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 27, 2024, 9:52 AM IST

आज के AI युग में डिजिटल फ्रॉड के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। ये साइबर क्रिमिनल आपके आधार कार्ड का डिटेल्स लेकर आपका बैंक एकाउंट खाली कर दे रहे हैं। इस तरह के फ्राड से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि अपने इस तरह के डाक्यूमेंट को सेफ रखा जाए। 

Keep your Aadhar card safe: आज के समय में आधार कार्ड हमारा एक महत्वपूर्ण ID डॉक्यूमेंट बन गया है, जो हमारी जिंदगी से जुड़े हर काम के लिए आवश्यक हो गया है। फिर चाहे सिमकार्ड खरीदना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, जमीन रजिस्ट्री कराना हो या स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना हो अथवा कहीं और कोई काम हो, सबके लिए आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ती है। आज के AI युग में डिजिटल फ्रॉड के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। ये साइबर क्रिमिनल आपके आधार कार्ड का डिटेल्स लेकर आपका बैंक एकाउंट खाली कर दे रहे हैं। इस तरह के फ्राड से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि अपने इस तरह के डाक्यूमेंट को सेफ रखा जाए। 

Aadhar card safe नहीं रखा तो हो जाएंगे ठगी के शिकार
आधार कार्ड हमारी एक डिजिटल आईडी है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर आधार कार्ड को लेकर लापरवाही बरती गई तो इसका गलत इस्तेमाल तो होगा ही, आपको अच्छा खासा चूना भी लगेगा। क्योंकि इस आधार कार्ड के माध्यम से आप साइबर ठगी या फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं। यही नहीं साइबर क्रिमिनल अपनी आईडेंटिटी छिपाने के लिए आपके आधार कार्ड का मिसयूज कर सकते हैं। 

Aadhar card के जरिए कैसे होती है ठगी?
लिहाजा अपने आधार कार्ड जैसे कॉन्फिडेंशियल डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स को सिक्योर रखना महत्वपूर्ण है। अब सवाल यह उठता है कि अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कैसे रोंक?, आधार कार्ड की बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन को कैसे सुरक्षित रखें? इस बारे में यूपी पुलिस के साइबर एडवाइजर राहुल मिश्रा बताते हैं कि फिशिंग कॉल और टेक्सट मैसेज भेजकर स्कैमर्स सरकारी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन कॉल या टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, जिसमें दावा करते हैं कि आपके आधार कार्ड में कुछ गलतियां हैं। फिर वे आपके आधार कार्ड का नंबर, बैंक डिटेल या OTP जैसी पर्सनल जानकारी मांगते हैं, जिससे आपकी आइडेंटिटी या बैंकिंग संबंधी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकें। ये स्मैकर्स नकली ईमेल भी भेजते हैं। 

Aadhar card को सदैव मोबाइल से रखे लिंक
अधिकांशत: आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी या फोटो खींचकर  लोग अपने मोबाइल की गैलरी या ड्राइव में सेव रखते हैं। एक्सपर्ट ऐसा न करने की सलाह देते हैं क्योंकि अगर आपका फोन गायब हो गया और किसी गलत हाथ में लग गया तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए फोटो गैलरी में आधार कार्ड की फोटो सेव करने के बजाय आप mAadhar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप कभी भी अपना आधार कार्ड एक्सेस कर सकते हैं। ऐप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है। हमेशा अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को अपडेट रखें क्योंकि अगर कोई आपके आधार का इस्तेमाल करेगा तो आपके पास एक OTP (One Time Password) आएगा। इस OTP के वेरिफिकेशन के बाद ही कोई भी आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पाएगा।


ये भी पढ़ें...
आधार कार्ड सिक्योर रखने के ये हैं कारगर उपाय...फॉलो करके आप भी हो जाएं निश्चिंत

click me!