15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक विशेष तोहफा देने का ऐलान किया है। ई-शिक्षा पोर्टल पर 100% अपडेट किए गए डेटा वाले स्कूलों के बच्चों को फ्री शैक्षणिक किट मिलेगी। जानिए इस किट में क्या-क्या शामिल होगा और किसे मिलेगा यह तोहफा।
Independence Day: गर्वनमेंट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को इस बार 15 अगस्त 2024 से पहले एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इन बच्चों को एक खास तोहफा मिलेगा, लेकिन यह तोहफा सभी स्कूलों के बच्चों को नहीं दिया जाएगा। यह सिर्फ उन्हीं स्कूलों के बच्चों को दिया जाएगा, जिनका ब्योरा ई-एजूकेशन कोष पोर्टल ( e-education portal) पर 100% अपडेट हो चुका है। दरअसल, बिहार गर्वनमेंट इस एजूकेशनल सेशन में एक अहम पहल करने जा रही है, जिसमें आधार कार्ड और ई-शिक्षा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने वाले सभी छात्रों को फ्री शैक्षणिक किट मुहैया कराई जाएगी।
पहली से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी कौन सी किट?
बिहार के जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार यह किट क्लास 1 से 12 तक के छात्रों को दी जाएगी। किट में स्कूल बैग, स्लेट, व्हाइट बोर्ड मार्कर, चॉक, कलर सेट, ड्राइंग बुक और पानी की बोतल शामिल होगी। यह किट 15 अगस्त से पहले सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दी जाएगी और स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा पात्र छात्रों के बीच वितरित की जाएगी। उन्होंने लोकल 18 को बताया कि किट की सामग्री कक्षा के अनुसार अलग-अलग होगी। कक्षा 1 के बच्चों को स्कूल बैग, स्लेट, मार्कर के साथ डस्टर, चॉक, कलर सेट, ड्राइंग बुक और पानी की बोतल मिलेगी। कक्षा 2 के बच्चों को तीन तरह की नोट बुक, पेंसिल, कटर, इरेजर, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक और पानी की बोतल मिलेगी। कक्षा 3 और 4 के बच्चों को भी ऐसी ही सामग्री मिलेगी, जिसमें कलर, पेंसिल भी शामिल होगी। इसी तरह कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की किट तैयार की गई है।
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की क्या हो रही है पहल?
DEO ने लोकल 18 को बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में छात्रों का इनरोलमेंट और उपस्थिति बढ़ाना है। सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मॉडल व्यवस्था में तब्दील करने के लिए यह कदम उठाया गया है। जल्द ही जिले के सभी स्कूलों को बेहतर संसाधनों से लैस किया जाएगा, ताकि शिक्षा की क्वालिटी और छात्रों की पढ़ाई में सुधार हो सके। गौरतलब है कि विभाग ने सभी स्कूलों के छात्रों का ब्योरा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूलों में यह काम शत-प्रतिशत पूरा हो गया है, उन्हें अब यह विशेष उपहार पैकेज दिया जाना है।
ये भी पढ़ें...
ITR Filing 2024: E-वेरीफिकेशन की क्या है नई टाइम लिमिट? चूक न जाएं, इसलिए जरूर चेक कर लें ये अपडेट