लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः इंडियन बैंक में 300 लोकल बैंक अफसर की भर्ती, जानें अप्लाई प्रॉसेस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 28, 2024, 10:59 AM IST

इंडियन बैंक में लोकल बैंक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करें। जानें आवेदन की प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण।

नई दिल्ली। इंडियन बैंक ने लोकल बैंक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।

इंडियन बैंक में पोस्ट का स्टेट वाइज डिटेल?

  • 1. महाराष्ट्र: 40 पोस्ट
  • 2. गुजरात: 15 पोस्ट
  • 3. कर्नाटक: 35 पोस्ट
  • 4. तमिलनाडु/पुडुचेरी: 160 पोस्ट
  • 5. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 50 पोस्ट

इंडियन बैंक में वैकेंसी एज लिमिट क्या होगी?
कैंडिडेटों की एज 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व वर्ग के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में नियमानुसार छूट दी गई है।

इंडियन बैंक में क्या एजूकेशन क्वालिफिकेशन?
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट, डिग्री, या प्रमाणपत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

इंडियन बैंक में कितनी होगी एप्लीकेशन फीस?

  • 1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
  • 2. SC/ST/PwBD कैंडिडेटों के लिए शुल्क 175 रुपये है।
  • 3. फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

इंडियन बैंक में क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी, जबकि साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सभी कॉल लेटर केवल ईमेल या बैंक की वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

इंडियन बैंक में कैसे करें अप्लाई? 

  • 1. इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
  • 2. होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • 3. लोकल बैंक अधिकारी के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • 4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें।
  • 5. सभी आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • 6. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

अन्य डिटेल के लिए यहां करें विजिट
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। जल्द ही अप्लाई करें और इस शानदार अवसर का लाभ उठाएं!

 


ये भी पढ़ें...
Aadhar Update:अब बिना किसी डाक्यूमेंट के चेंज हो जाएगा एड्रेस? फॉलों करें ये 8 स्टेप

 

click me!