रेलवे ने लोअर बर्थ को लेकर जारी किया नया नियम- अब इन यात्रियों के लिए लोअर सीट होगी रिजर्व- जानें डिटेल्स

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 16, 2024, 3:17 PM IST

Indian Railway: हर दिन लाखों-करोड़ों लोग भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं। रेलवे हर यात्री की जरूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करता है। बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजंस तक सभी ट्रेनों में यात्रा करते हैं। रेलवे सीनियर सिटिजन्स को विशेष लाभ देता है।

Indian Railway: हर दिन लाखों-करोड़ों लोग भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं। रेलवे हर यात्री की जरूरतों का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करता है। बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजंस तक सभी ट्रेनों में यात्रा करते हैं। रेलवे सीनियर सिटिजन्स को विशेष लाभ देता है। अगर आप अपने सीनियर सिटिजन माता-पिता के लिए रेलवे में लोअर बर्थ बुक करना चाहते हैं, लेकिन आपको लोवर बर्थ नहीं मिल पा रही है, तो आईए यहां हम आपको वो तरीका बता रहे हैं, जिससे आप अपने माता-पिता के लिए आसानी से लोवर बर्थ बुक कर सकते हैं। 

Senior Citizens को दी गई ये फेसेलिटी
वरिष्ठ नागरिकों ( senior citizens) को राहत देने के लिए रेलवे ने कई रूल्स बनाए हैं। इससे उनकी यात्रा आसान हो जाती है। वरिष्ठ नागरिकों ( senior citizens)  के लिए लोअर बर्थ बुक की जा सकती है। IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों ( senior citizens)  को लोअर बर्थ के आसान अलाटमेंट के बारे में जानकारी दी। एक यात्री ने ट्वीट करके बताया था कि उसने अपने चाचा के लिए ट्रेन टिकट बुक किया था और पैरों में तकलीफ होने की वजह से लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी, लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने उसे अपर बर्थ दे दी।

Senior Citizens के लिए लोअर बर्थ कैसे बुक करें?
यात्री के ट्वीट का जवाब देते हुए रेलवे ने लिखा है कि अगर आप जनरल कोटे के तहत टिकट बुक करते हैं तो सीट होने पर ही आपको सीट अलॉट होती है। अगर सीट नहीं है तो नहीं मिलेगी। अगर आप रिजर्वेशन च्वाइस बुक के तहत बुक करते हैं तो लोअर बर्थ अलॉट होने पर ही आपको लोअर बर्थ मिलेगी। रेलवे ने कहा कि जनरल कोटे के तहत बुकिंग करने वालों को सीटें तभी अलॉट होती हैं जब सीटें होती हैं। ये सीटें पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलती हैं। जनरल कोटे में सीट मिलने में कोई ह्यूमन इंटरफ्रेंस नहीं होता। हालांकि, आप लोअर बर्थ के लिए TTE से संपर्क कर सकते हैं और अपने लिए लोअर बर्थ के लिए बातचीत कर सकते हैं। अगर लोअर बर्थ उपलब्ध है तो आपको मिल जाएगी।



ये भी पढ़ें...
महिलाओं के लिए शानदार पोस्ट ऑफिस स्कीम- सिर्फ 2 साल में मिलेंगे इतने लाख रुपये- जाने पूरा डिटेल

 

click me!