Post Office Scheme: सेंट्रल गर्वनमेंट देश के लोगों की फाईनेंसियल मदद के लिए कई स्कीम चला रही है। महिलाओं, युवाओं और सीनियर सिटीजन के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। ज्यादातर सरकारी स्कीमें पोस्ट ऑफिस से संचालित हो रही हैं। ऐसी ही एक स्कीम पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही है। इस योजना से सिर्फ दो साल में 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। यह स्माल सेविंग स्कीम के तहत आती है। सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में रिस्क न के बराबर होता है। इसके अलावा टैक्स बेनिफिट, मंथली इनकम और गारंटीड रिटर्न का भी फायदा मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme-MSSCS)  के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्या है MSSCS योजना?
महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSCS) शुरू की है। इस योजना के तहत आप 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन्वेस्ट की जाने वाली रकम 100 के मल्टीपल में ही होनी चाहिए। इस योजना के तहत कई एकाउंट खोले जा सकते हैं, लेकिन इन्वेस्ट की गई रकम मैक्सिमम 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस स्कीम के तहत दूसरा एकाउंट खोलने की डेट में 90 दिन का अंतर होना चाहिए।

MSSCS योजना के तहत कितना मिलता है ब्याज?
MSSCS योजना पर इंटरेस्ट रेट 7.5%  ईयरली है, लेकिन इंटरेस्ट 3 महीने के आधार पर जमा किया जाता है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड सिर्फ 2 साल है, लेकिन इन्वेस्टमेंट से एक साल बाद बची हुई रकम का मैक्सिमम 40 परसेंट ही निकाला जा सकता है। मेच्योरिटी से पहले एक बार ही आंशिक विड्राल की सुविधा मिलती है।

मेच्योरिटी पर मिलते हैं कितने लाख रुपए?
यदि आप पोस्ट ऑफिस इस योजना में मैक्सिमम 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 7.50 फीसदी की दर से 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा। ऐसे में 2 साल में मेच्योरिटी पर कुल 2,32044 रुपये मिलते हैं।

स्कीम के रूल्स एंड रेगुलेशन

  1. एकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी या फेमिली मेंबर इन्वेस्ट रकम निकाल सकते हैं।
  2. जानलेवा बीमारियों के मामले में मेडिकल मदद के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं।
  3. अगर आप पैसे निकालते हैं तो आप अकाउंट बंद भी कर सकते हैं।
  4. अकाउंट ओपेन करने के 6 महीने बाद ही अकाउंट बंद किया जा सकता है।
  5. ऐसी स्थिति में अकाउंट होल्डर को 2 परसेंट से भी कम इंटरेस्ट पर पैसे दिए जाएंगे।



ये भी पढ़ें...
कहीं आफत न बन जाए जरूरत से ज्यादा AC का इस्तेमाल- जाने वजह- बरतें सतर्कता