इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपनी मेरिट लिस्ट और कटऑफ अंक indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं। जीडीएस भर्ती के लिए कुल 44228 रिक्तियां हैं।
Gramin Dak Sevak Results: इंडिया पोस्ट के तहत ग्रामीण डाक सेवक वैकेंसी की भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट (India Post GDS merit list 2024) जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उपलब्ध होने के बाद कैंडिडेट इसे ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट के साथ, इंडिया पोस्ट द्वारा जीडीएस भर्ती के लिए कट-ऑफ नंबर भी शेयर किए जाने की उम्मीद है।
कैसे तैयार की जा रही है मैरिट लिस्ट?
इंडिया पोस्ट GDS मेरिट लिस्ट कैंडिडेटों द्वारा उनकी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी। नंबर को चार दशमलव की सटीकता के साथ प्रतिशत में जोड़ा जाएगा। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा, जिसका डिटेल कैंडिडेटों के साथ उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर SMS के माध्यम से शेयर किया जाएगा।
इंडिया पोस्ट GDS रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट: मैरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
कितने पोस्ट के लिए नकली है वैकेंसी?
इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामिक डाक सेवक एंगेजमेंट 2024 के लिए मेरिट लिस्ट जल्द ही शेयर करने की उम्मीद है। जारी होने पर कैंडिडेट इसे indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकते हैं। इंडिया पोस्ट देशभर के 23 डाक सर्किलों में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक पदों को भरेगा। रजिस्ट्रेशन पीरियड 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक था, जिसमें 6 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक एडिट विंडो ओपेन थी।
सेलेक्ट कैंडिडेटों को किस पोस्ट पर मिलेगी नियुक्त?
इंडिया पोस्ट GDS पोस्ट पर भर्ती किए गए कैंडिडेटों को ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) / डाक सेवक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। ABPM / GDS के लिए इन पदों के लिए वेतन ₹10,000-24,470 प्रति माह है। BPM के लिए ₹12,000-29,380 है।
ये भी पढ़ें...
क्रेडिट कार्ड बंद करने में बैंक कर रहा लेट? परडे मिलेंगे 500,जानें रूल