दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन नियम बनाए हैं। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए टिकट खरीदना अनिवार्य है, ऐसा न करना रेलवे रूल्स का उल्लंघन माना जाता है।
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन नियम बनाए हैं। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके लिए टिकट खरीदना अनिवार्य है, ऐसा न करना रेलवे रूल्स का उल्लंघन माना जाता है। आज हम आपको रेलवे के कुछ और ऐसे रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन न करने पर आपको तगड़ी पेनाल्टी तो देनी ही पड़ती है, जेल भी जाना पड़ सकता है।
इन लोगों को हो सकती है 6 महीने की सजा
अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है तो रेलवे के नियमों के अनुसार उसे छह महीने तक की जेल या मैक्सिमम 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है। जुर्माने की मिनिमम राशि 250 रुपये है, जिसमें दोषी यात्री द्वारा तय की गई दूरी के लिए टिकट का प्राइज भी शामिल है। मान लीजिए कि आपने स्लीपर कोच का टिकट लिया है और आप AC कोच में यात्रा करते हैं। इस स्थिति में पकड़े जाने पर व्यक्ति को AC कोच के किराए और स्लीपर कोच के किराए के बीच का अंतर चुकाना होगा। इसके अलावा TTE द्वारा एक्स्ट्रा पेनाल्टी फीस भी लगाई जा सकती है।
रेलवे के इन रूल्स को फॉलों न करने पर होगी क्या सजा, यहां देखें
ये भी पढ़ें...
इस बैंक के कस्टमर इस दिन UPI समेत बैंक की इन सर्विसेज का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल- जाने क्या है वजह?