mynation_hindi

अगर करना चाहते हैं इन 7 ज्योर्तिलिंगाें के दर्शन तो बेस्ट है IRCTC का ये टूर पैकेज- मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 02, 2024, 01:36 PM IST
अगर करना चाहते हैं इन 7 ज्योर्तिलिंगाें के दर्शन तो बेस्ट है IRCTC का ये टूर पैकेज- मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

सार

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour Package: भारत में 12 ज्योर्तिलिंग हैं, जिनके दर्शन का बहुत महत्व है। अगर आप भी इन 12 ज्योर्तिलिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे ने एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour Package: भारत में 12 ज्योर्तिलिंग हैं, जिनके दर्शन का बहुत महत्व है। अगर आप भी इन 12 ज्योर्तिलिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे ने एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) इनमें से 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने का पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने 'ज्योतिर्लिंग यात्रा' नाम से इसका एक टूर पैकेज भी लॉन्च किया। IRCTC इसके लिए अलग से गोरखपुर से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' चलाएगा।

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज इन ज्योर्तिलिंगों के कराए जाएंगे दर्शन
IRCTC इस यात्रा पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। ये टूर पैकेज 26 जून से 8 जुलाई 2024 तक चलेगा। अगर आप भी चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। 

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज कितने लोग करा सकते हैं बुकिंग?
'ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन की शुरुआत गोरखपुर से होगी। 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' में कुल 767 व्यक्ति अपना पैकेज बुक करा सकेंगे। इनमें कम्फर्ट के 49, स्टैंडर्ड के 70 और इकोनॉमी क्लास की 648 सीटें हैं।

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज  पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज में कुल 12 रात और 13 दिनों की तीर्थाटन यात्रा होगी। इस पैकेज में AC 2, AC 3 और स्लीपर क्लास संग वेज ब्रेकफॉस्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा। यात्रा के दौरान AC/नान AC बसों से लोकल यात्राएं भी इसमें इन्क्लूड हैं।

तीन क्लास में कराई जाएगी यात्रा
'ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज में कम्फर्ट क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 53,800 रुपए तय किया गया है। स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 40,600 और इकोनॉमी क्लास  के लिए 24,300 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। साथ में बच्चे होने पर उनका किराया अलग से देना पड़ेगा।

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज का क्या है किराया?
कम्फर्ट क्लास क्लास में यात्रा करने के लिए एडल्ट को 53,800 रुपए और चाइल्ड (5-11 साल) को 51,730 रुपए देने होंगे। स्टैंडर्ड क्लास के लिए  एडल्ट को 40,600 रुपए और चाइल्ड (5-11 साल) को 38,900 रुपए एवं इकोनॉमी क्लास के लिए एडल्ट को 24,300 रुपए और चाइल्ड (5-11 साल) को 22,850 रुपए किराया देना पड़ेगा।

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज की कैसे करें बुकिंग?
ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज यात्रा की बुकिंग के लिए IRCTC की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। साथ ही अलग-अलग शहरों से  IRCTC की हेल्पलाइन पर कॉल कर भी इस टूर पैकेज की डिटेल और बुकिंग की जा सकती है। 

IRCTC ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज की बुकिंग के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क

  • गोरखपुर: 8595924273, 8294814463, 8874982530
  • लखनऊ: 9506890926, 8708785824, 8287930913
  • प्रयागराजः 8287930935, 8595924294
  • कानपुरः 8595924298, 8287930930
  • ग्वालियरः 8595924299
  • झांसी: 8595924291, 8595924300
  • वाराणसी: 8595924274, 8287930937
  • आगरा: 8287930916, 7906870378
  • मथुराः 8171606123

 

ये भी पढ़ें...
ट्रेन में सफर करते समय टिकट खाेने या फटने पर क्या करें?- ये है रूल 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें