mynation_hindi

ClearTax की नई सर्विस से टैक्स फाइलिंग हुई और भी आसान... घर बैठै इस विधा से करिए ITR फाईल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 22, 2024, 10:31 AM IST
ClearTax की नई सर्विस से टैक्स फाइलिंग हुई और भी आसान... घर बैठै इस विधा से करिए ITR फाईल

सार

अब आप WhatsApp के जरिए आसानी से ITR फाइल कर सकते हैं। ClearTax की नई सेवा के साथ टैक्स फाइलिंग हुई और भी आसान। जानें प्रक्रिया और लाभ।

ITR Filing via WhatsApp: इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करना अब आसान हो गया है। अब आप ऑनलाइन टैक्स-फाइलिंग प्लेटफ़ॉर्म ClearTax पर WhatsApp के ज़रिए ITR फाइल कर सकते हैं। जटिल फाइलिंग प्रक्रिया के कारण, कम इनकम वाले ज़्यादातर ब्लू-कॉलर वर्कर्स को आमतौर पर टैक्स रिफंड नहीं मिलता है। ऐसे में ClearTax ने ड्राइवर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, होम सर्विस प्रोवाइडर समेत 2 करोड़ से ज़्यादा गिग वर्कर्स के लिए टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने के लिए WhatsApp फीचर लॉन्च किया है। AI की मदद से QuierTax की नई सर्विस सीधे WhatsApp के ज़रिए चैट-बेस्ड एक्सपीरियंस देगी। फिलहाल इसमें सिर्फ ITR 1 और ITR 4 फॉर्म ही भरे जा सकते हैं।

व्हाट्सएप से ITR फाइल करने की विशेषताएं और लाभ
ITR के लिए क्लियरटैक्स की WhatsApp सेवा अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्रक्रिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और फॉर्म भरकर आसानी से पेमेंट भी किया जा सकेगा। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो AI बॉट हर कदम पर आपकी मदद और मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद है। खास बात यह है कि AI आधारित यह सिस्टम आपको बताएगा कि किस टैक्स व्यवस्था में आपको ज्यादा बचत होगी।

ऐसे करें WhatsApp पर अपना ITR फाइल
1. क्लियरटैक्स के WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर शुरुआत करें।
2. उचित ITR फॉर्म चुनें। अभी के लिए, यह सेवा सिर्फ ITR 1 और ITR 4 को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा, अगर आपकी कृषि इनकम 5,000 रुपये तक है, तो यह फॉर्म आपके लिए लागू होता है। अगर आपके लाईफ पार्टनर या नाबालिग की इनकम को एक साथ जोड़ दिया जाता है, तो आप भी यह खास फॉर्म भर सकते हैं। यह बात जरूर ध्यान रखें कि यह तभी लागू होता है जब इनकम ₹50 लाख तक हो।
3. टैक्स पेयर आवश्यक जानकारी फोटोग्राफ, ऑडियो या टेक्स्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इसमें पर्सनल डिटेल, इनकम डिटेल और आवश्यक डाक्यूमेंट शामिल हैं। आप इस WhatsApp इंटरफ़ेस के भीतर दिए गए सिक्योर एंटीग्रेशन सिस्टम के माध्यम से पेमेंट करके फाइलिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
सावन 2024: इस बार कितने होंगे श्रावण मास में सोमवार, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, यहां जानें

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?