ITR Filing: ITR फाइल करने के बाद तुरंत करें ये काम वरना रुक जाएगा रिफंड- ऐसे चेक करें स्टेटस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 27, 2024, 4:37 PM IST

ITR दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है। जानें रिफंड में देरी की वजहें और कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस। ITR ई-वेरीफिकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की है। इसके बाद अगर आप इनकम टैक्स दाखिल करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा। जिन लोगों ने पहले ही ITR दाखिल कर दिया है, उन्हें रिफंड मिलना शुरू हो गया है। वहीं, कई टैक्स पेयर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर रिटर्न दाखिल करने की डेट से 4-5 हफ्ते के अंदर रिफंड आ जाता है, लेकिन कई बार कुछ वजहों से रिफंड अटक भी सकता है। यहां जानें देरी की वजहें और रिफंड का स्टेटस चेक करने का क्या तरीका है।

ये गलतियां बन सकती हैं रिफंड अटकने की वजह
ITR रिफंड पाने के लिए आपको न सिर्फ अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा, बल्कि उसे ई-वेरिफाई भी कराना होगा। जब तक आप अपना ITR ई-वेरीफाई नहीं कर देते, तब तक आपका रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। ई-वेरीफिकेशन के बाद रिफंड आने में 4-5 हफ्ते लग सकते हैं। इसलिए ऐसा करना न भूलें। ई-वेरीफिकेशन के अलावा कुछ गलतियों की वजह से भी रिफंड अटक सकता है, जैसे आधार का पैन से लिंक न होना, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए ईमेल का जवाब न देना, TDS का मिलान न होना, आपका अकाउंट नंबर या IFSC कोड गलत होना आदि।

अगर सब कुछ सही है और फिर भी रिफंड नहीं आता है तो...
अगर सब कुछ सही है यानी आपने ITR सही तरीके से फाइल किया है और ई-वेरीफिकेशन आदि भी किया है और कोई गलती नहीं की है, लेकिन फिर भी आपका रिफंड नहीं आया है तो परेशान न हों। आप वेबसाइट पर जाकर रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी आपका रिफंड अटक सकता है।

स्टेटस चेक करने का क्या है प्रॉसेस?

  • 1. ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • 2. यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें।
  • 3. अब इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • 4. इसके बाद फॉर्म के नीचे ड्रॉप डाउन लिस्ट से ऑप्शन पर क्लिक करें और ITR चुनें।
  • 5. अब आपको असेसमेंट ईयर डालकर सबमिट करना होगा।
  • 6. इसके बाद रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए ITR एकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें।
  • 7. इसके बाद स्क्रीन पर ITR रिफंड का स्टेटस दिखाई देगा।

स्टेटस चेक करने का यह भी है एक तरीका 

  • 1. सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं।
  • 2. पेज को नीचे स्क्रॉल करने पर आपसे दो तरह की जानकारी मांगी जाएगी।
  • 3. पहला पैन नंबर और दूसरा जिस साल का रिफंड पेंडिंग है, ये डिटेल्स दर्ज करें।
  • 4. अब कैप्चा कोड भरकर क्लिक करें, फिर Proceed पर क्लिक कर दें, स्टेटस आ जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...
EPFO पेंशन: जानें रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन और कैसे करें कैलकुलेट

 

click me!