LIC Scheme: 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' साथ निभाने का वायदा करने वाली भारत की दिग्गज इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) ने अपनी एक बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को वापस ले लिया है। एलआईसी के इस चौंकाने वाले कदम से से हजारों बीमाधारकों को झटका लगा है।
LIC Scheme: 'जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी' साथ निभाने का वायदा करने वाली भारत की दिग्गज इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) ने अपनी एक बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को वापस ले लिया है। एलआईसी के इस चौंकाने वाले कदम से से हजारों बीमाधारकों को झटका लगा है, क्योकि ये स्कीम बीमाधारकों के लिए काफी प्राफिटेबल मानी जा रही थी। सिक्योरिटी और सेविंग का लाभ देने वाली एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट, पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले इंश्योर्ड व्यक्ति को मैच्योरिटी पर एकमुश्त गारंटी एमाउंट मिलता था।
जून 2023 में लॉच की गई थी धन वृद्धि पॉलिसी
धन वृद्धि पॉलिसी नाम की इस स्कीम को LIC ने करीब एक साल पहले 23 जून 2023 को लांच किया था। सितंबर 2024 में इसे बंद कर दिया गया था। दोबारा फरवरी 2024 में इसे शुरू किया गया था। इस बार इसे 1 अप्रैल को बंद कर दिया गया। LIC Dhan Vridhi Policy ड्यूरेशन पीरियड के भीतर पॉलिसी होल्डर्स की असामयिक मौत होने की स्थिति में फैमिली को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है।
एलआईसी की इस स्कीम में 3 ड्यूरेशन पीरियड में कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट
LIC Dhan Vridhi Policy में 10, 15 या 18 साल के ड्यूरेशन पीरियड में इन्वेस्टमेंट किया जाता है। चुने गए ड्यूरेशन पीरियड के आधार पर इसमें इन्वेस्ट करने के लिए 3 महीने से लेकर 8 वर्ष तक रखा गया है। इसमें 32 से 60 वर्ष तक की आयु वाले इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत बेसिक बीमा राशि 1.25 लाख रुपये थी, जिसे 5000 रुपये मल्टीपल्स से बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया था।
LIC Dhan Vridhi Policy के लाभ
LIC Dhan Vridhi Policy को सरेंडर करने के रूल
ये भी पढ़ें...
ज्वाइंट CSIR-UGC NET एग्जाम के लिए एप्लीकेशन की डेट बढ़ी- अगर छूट गए हैं तो फटाफट करें अप्लाई- बचे सिर्फ 2 दिन