Joint CSIR-UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जून 2024 में होने वाले संयुक्त CSIR-UGC NET एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इंटरेस्टेड और इलिजिबिल कैंडिडेट अब 27 मई 2024 तक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई प्रॉसेज लास्ट डे की रात 11:50 बजे तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पहले 21 मई 2024 थी।

ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट का कब होगा एग्जाम?
Joint CSIR-UGC NET के लिए अप्लाई प्रॉसेज 1 मई 2024 से शुरू हुआ था। एग्जाम फीस के पेमेंट की लास्ट डेट भी 27 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। फीस जमा करने की पिछली लास्ट डेट 23 मई 2024 थी। एग्जाम फॉर्म में बदलाव करने के लिए सुधार विंडो 29 से 31 मई 2024 तक ओपेन रहेगी। एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एग्जाम 25 से 27 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

ज्वाइंट सीएसआईटार-यूजीसी नेट एग्जाम कराने का क्या है मकसद?
Joint CSIR-UGC NET एक एग्जाम है, जो भारतीय नागरिकों की जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Phd में प्रवेश के लिए इलिजिबेलिटी निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है, जो UGC द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन है।

फेलोशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कैंडिडेटों की क्या है पात्रता?
फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानव संसाधन विकास है। सीएसआईआर द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में जेआरएफ कैंडिडेटों को इसके द्वारा आयोजित एग्जाम पास करने के बाद प्रदान किए जाते हैं।

CSIR NET और UGC NET में क्या अंतर है?
सीएसआईआर नेट परीक्षा विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा आर्ट्स, कॉमर्स आदि उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। CSIR NET Exam में केवल साइंस के सब्जेक्ट जैसे फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बायलॉजी, भू विज्ञान इत्यादि के एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। UGC नेट आर्ट, कामर्स, ह्यूमिनीटी, एजूकेशन, सोशल साइंस, लैंग्वेज, लॉ, इंजीनियरिंग, Technology & Medicine सहित विभिन्न सब्जेक्ट में एग्जाम कराता है। ये एग्जाम 84 सब्जेक्ट के लिए होती है।

 


ये भी पढ़ें...
PM Kisan Yojana: आने वाली 17वीं किस्त-करा लें ये जरूरी काम