LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये निवेश कर 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। यह एक टर्म पॉलिसी है जिसमें कई राइडर्स शामिल हैं और परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
LIC जीवन आनंद स्कीम: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कई लोग बड़ा फंड बनाने के लिए निवेश करते हैं। इसमें निवेश करने से जीवन में कुछ अनहोनी होने पर परिवार को एकमुश्त रकम मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल वो अपने जीवन-यापन के लिए कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग LIC में निवेश करने से इसलिए दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसका प्रीमियम काफी ज्यादा है। ऐसे में आपको LIC की जीवन आनंद नाम की पॉलिसी पसंद आ सकती है।
किस तरह की पॉलिसी है LIC की जीवन आनंद?
इस पॉलिसी की खास बात ये है कि आप रोजाना सिर्फ 45 रुपये निवेश कर 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। जीवन आनंद पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई और फायदे मिलते हैं। दरअसल, यह एक तरह की टर्म पॉलिसी है। इस पॉलिसी में चार तरह के राइडर मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलता है। यहां ध्यान रखें कि इस पॉलिसी में निवेश करने पर पॉलिसीधारक को किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है।
45 रुपये से कैसे बनाएं 25 लाख का फंड?
मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है। आपको 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड की यह पॉलिसी लेनी है। ऐसे में आपको हर महीने 1341 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यह प्रीमियम करीब 45 रुपये प्रतिदिन होगा। आपको इसमें 35 साल तक इन्वेस्ट करना होगा। 35 साल बाद आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे। इस 25 लाख रुपए में 5 लाख रुपए सम एश्योर्ड, 8.50 लाख रुपए बोनस और करीब 11.50 लाख रुपए फाइनल एडिशनल बोनस होंगे। इस तरह कुल 25 लाख रुपए मिलेंगे।
जीवन आनंद पॉलिसी से आपको और क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
ये भी पढ़ें...
ClearTax की नई सर्विस से टैक्स फाइलिंग हुई और भी आसान... घर बैठै इस विधा से करिए ITR फाईल