Lok Sabha Election 2024: फेज 3 में 37.5 % कैंडिडेटों पर क्रिमिनल केस- महिलाओं से जुड़ा आंकड़ा है और गंभीर

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 7, 2024, 1:04 PM IST
Highlights

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: देश में चुनावी दंगल जारी है। लोकसभा चुनाव के 7 में से आज 3 फेज के लिए 95 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान इन सीटों पर कुल 1331 कैंडीडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: देश में चुनावी दंगल जारी है। लोकसभा चुनाव के 7 में से आज 3 फेज के लिए 95 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान इन सीटों पर कुल 1331 कैंडीडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 507 कैंडिडेटों के खिलाफ क्रिमिनल केसेज हैं। इनमें भी 244 कैंडिडेटों पर गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर्ड हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: ADR की रिपोर्ट क्या है?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और द नेशनल इलेक्शन वॉच (TNW) ने की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 12 स्टेट्स और केंद्रशासित प्रदेशों के 95 निर्वाचन क्षेत्रों में मैदान में कुल 1331 प्रत्याशियों की क्राइम हिस्ट्री चेक की गई, जिसमें 507 यानि 37.5 प्रतिशत कैंडिडेट  क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं। गंभीर क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेटों की संख्या 244 है। इनमें 38 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल होने के आरोप हैं। 14 प्रत्याशियों पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के केस हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: किस पार्टी के कितने कैंडिडेट हैं अपराधी?
JD(U) के 3 में से 1 कैंडिडेट क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं। RJD के 3 में से 2, NCP (SP) के 3 में से 2, शिव सेना (UBT) के 5 में से 2,  SP के 10 में से 3, कांग्रेस के 68 में से 14, बीजेपी के 82 में से 14 और AITC के 6 में से 1 कैंडिडेट के खिलाफ गंभीर क्रिमिनल केसेज रजिस्टर्ड हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: रेड एलर्ट वाले निर्वाचन क्षेत्र  
रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र चरण-3 में विवाद वाले 95 निर्वाचन क्षेत्रों में से 43 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे हैं, जहां चुनाव लड़ रहे 3 से अधिक कैंडिडेटों के खिलाफ क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड हैं। 

Lok Sabha Election 2024: क्या कहते हैं 2019 के आंकड़े?
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 1,594 कैंडीउेट इन सीटों पर चुनाव लड़ थे। जिनमें 682 यानी 42.8 फीसदी क्रिमिनल बैकग्राउंड के थे। कांग्रेस क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 26 कैंडिडेट के साथ सबसे आगे थी। बीजेपी के 22 कैंडिडेट पर क्रिमिनल केस दर्ज थे। इनमें से दोनों पार्टियों के 14 कैंडिडेट के खिलाफ गंभीर क्रिमिनल केसेज हैं। दूसरी ओर बसपा के केवल 9 फीसदी कैंडिडेटों पर क्रिमिनल केस हैं। 


ये भी पढ़ें...
किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली स्कीम- अप्लाई से लेकर और क्या है प्रॉसेज? जाने सब कुछ

click me!