Latest Videos

LPG सिलेंडर पर कस्टमर्स को मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी- कैसे उठाएं लाभ?-जानें देश के 14 शहरों में रसोई गैस रेट

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 15, 2024, 5:26 PM IST
Highlights

LPG Gas Cylinder Ujjwala scheme: चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 300 रुपये प्रति सिलेंडर होगी और इसका लाभ सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही मिलेगा।

LPG Gas Cylinder Ujjwala scheme: चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 300 रुपये प्रति सिलेंडर होगी और इसका लाभ सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही मिलेगा। आम लोगों को सरकारी योजना से जुड़ने के लिए उज्ज्वला योजना से जुड़ना होगा। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

पहले सेंट्रल गर्वनमेंट देती थी 200 रुपए सब्सिडी
दरअसल पिछले मार्च में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को दी जाने वाली सब्सिडी में 300 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी। यह सब्सिडी पहले मार्च 2024 तक थी, जिसे अब 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में किया जाता है। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मई 2022 में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देती थी, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया। यह सब्सिडी सालाना 12 LPG सिलेंडर पर मिलती है। इसका लाभ देश के 10 करोड़ परिवारों को मिल रहा है।

कब शुरू हुई थी उज्ज्वला योजना?
सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को बिना किसी जमा राशि के वयस्क महिलाओं को LPG कनेक्शन देकर स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन LPG सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की। सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (LPG) शुरू की थी। लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए गए, लेकिन उन्हें पहले बाजार मूल्य पर LPG गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है, बाद में सरकार 300 रुपये की सब्सिडी देती है।

भारत 14 प्रमुख शहरों में LPG गैस सिलेंडर के रेट

 क्रम संख्या शहर डोमेस्टिक (14.2 KG)  कामर्सियल (19 KG)
1. नई दिल्ली ₹ 803.00 ( 0.00 )  ₹1676.00 ( -69.50 )
2. कोलकाता ₹ 829.00 ( 0.00 ) ₹1787.00 ( -72.00 )
3. मुंबई  ₹ 802.50 ( 0.00 ) ₹1629.00 ( -69.50 )
4. चेन्नई ₹ 818.50 ( 0.00 ) ₹ 1840.50 ( -70.50 )
5. गुड़गांव ₹ 811.50 ( 0.00 ) ₹ 1684.00 ( -67.00 )
6. नोएडा ₹ 800.50 ( 0.00 ) ₹ 1667.00 ( -69.00 )
7. बेंगलुरू ₹ 805.50 ( 0.00 ) ₹ 1755.00 ( -70.50 )
8. भुवनेश्वर ₹ 829.00 ( 0.00 ) ₹ 1824.50 ( -72.00 )
9. चडीगढ़ ₹ 812.50 ( 0.00 ) ₹ 1697.00 ( -69.50 )
10. हैदराबाद ₹ 855.00 ( 0.00 ) ₹ 1903.50 ( -72.00 )
11. जयपुर ₹ 806.50 ( 0.00 ) ₹ 1698.00 ( -69.50 )
12. लखनऊ ₹ 840.50 ( 0.00 ) ₹ 1789.00 ( -69.50 )
13. पटना ₹ 892.50 ( 0.00 ) ₹ 1932.00 ( -72.50 )
14. त्रिवेंद्रम  ₹ 812.00 ( 0.00 ) ₹ 1706.50 ( -70.50 )


ये भी पढ़ें...
इस ईयर बड्स पर मिल रहा बंपर ऑफर- आधी कीमत पर बेंच रही ये वेबसाइट- देखे डिवाइस डिटेल प्राइज

 

click me!