लाडली बहनाें के लिए Good News! इन महिलाओं को फिर से मिलेगा योजना का लाभ

By Surya Prakash TripathiFirst Published Sep 5, 2024, 2:56 PM IST
Highlights

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से हटाए गए महिलाओं के लिए खुशखबरी। गलत विकल्प चुनने पर योजना से बाहर हुई महिलाओं को फिर से लाभ लेने का मौका। जानें पूरी प्रक्रिया।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में एक बार फिर से महिलाओं के लिए खुशखबरी है। यदि गलती से आपका नाम योजना से हट गया है, तो अब आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। अब महिलाओं को दोबारा योजना में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

आधार और समग्र ID अपडेट के बाद भी लाभ बंद
कई महिलाओं को आधार कार्ड और समग्र IDअपडेट कराने के बाद भी योजना का लाभ मिलना बंद हो गया था। अब इन महिलाओं के लिए लाभ को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

किस वजह से योजना से बाहर हुईं महिलाएं?
महिलाओं के लिए योजना में लाभ छोड़ने का भी ऑप्शन दिया गया है। कुछ महिलाओं ने गलती से यह विकल्प चुन लिया था, जिसके कारण उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन और सरकार से दोबारा स्कीम में शामिल करने की अपील की। अब उनके लिए दोबारा अप्लाई प्रॉसेस शुरू किया गया है। जिससे वे स्कीम का लाभ फिर से ले सकेंगी।

इस जिले में 47 महिलाएं अपात्र घोषित
बुरहानपुर जिले में 1,33,621 महिलाओं ने इस योजना के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से 1,31,835 महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि मिल रही थी। अगस्त माह में महिलाओं को 1500 रुपए की राशि प्राप्त हुई। हालांकि, 47 महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया और 1786 महिलाएं योजना से बाहर हो गईं। अब ये महिलाएं सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं ताकि उन्हें फिर से योजना में शामिल किया जा सके।

क्यों शुरू की गई फिर से नाम जोड़ने की प्रक्रिया?
योजना से हटाए गए महिलाओं के लिए नया अवसर यदि आपका नाम गलती से लाडली बहना योजना से हट गया है, तो अब आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं। आधार और समग्र आईडी से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के बाद महिलाओं को फिर से योजना का लाभ प्राप्त होगा।
 
 


ये भी पढ़ें...
NEET PG 2024: काउंसलिंग से पहले मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी, जाने कब आएगा स्कोरकार्ड

 

click me!