महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस ने 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए हैं। यहां गुमशुदा व्यक्तियों और सामान की जानकारी, मेडिकल सुविधाएं और लाइव अपडेट मिलेंगे। जानें सभी सुविधाओं के बारे में।
महाकुंभ नगर। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए यूपी पुलिस ने हाईटेक प्लान बनाया है। संगम क्षेत्र में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और श्रद्धालुओं को उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।
डिजिटल खोया-पाया केंद्रों में क्या फेसिलिटी?
यह खोया-पाया केंद्र खास तौर पर डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस हैं। आरामदायक वेटिंग रूम, जरूरतमंदों के लिए मेडिकल रूम, महिलाओं और बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट एरिया है। 55 इंच की एलईडी स्क्रीन पर गुमशुदा व्यक्तियों और सामान की लाइव जानकारी दी जाएगी, जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कनेक्ट होगा। इसके जरिए सूचना पूरे मेला क्षेत्र में प्रसारित की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता पर जोर
महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए यूपी पुलिस ने हर पहलू का ध्यान रखा है। सामान्य दिनों में प्रत्येक केंद्र पर 5 कर्मचारी तैनात रहेंगे। स्नान पर्व के दौरान, जब भीड़ अधिक होगी, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 9 कर दी जाएगी। इन केंद्रों पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने वाले को कंप्यूटराइज्ड रसीद दी जाएगी।
सोशल मीडिया और डिजिटल टेक्नोलॉजी का यूज
इन केंद्रों की एक अनोखी खासियत यह है कि सभी केंद्र आधुनिक संचार प्रणाली से जुड़े हुए हैं। गुमशुदा व्यक्तियों की तस्वीरें और जानकारी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी। सूचना का प्रसारण फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा।
किन स्थानों पर स्थापित हैं खोया-पाया केंद्र?
श्रद्धालुओं की मदद के लिए महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 10 डिजिटल केंद्र स्थापित किए गए हैं।
सेक्टर-04: मुख्य केंद्र।
सेक्टर-03: अक्षयवट पंडाल।
सेक्टर-03: संगम नोज।
सेक्टर-18: ऐरावत द्वार।
सेक्टर-23: टेंट सिटी।
सेक्टर-23: अरैल पक्का घाट।
सेक्टर-06: प्रमुख घाट।
सेक्टर-14: बड़ा झूसी घाट।
सेक्टर-17: संगम क्षेत्र।
सेक्टर-08: प्रमुख स्नान क्षेत्र।
पूछताछ केंद्र पर हर समस्या का समाधान
श्रद्धालुओं को महाकुंभ, प्रयागराज और मेला क्षेत्र से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए पूछताछ केंद्र भी बनाए गए हैं।
पूछताछ केंद्रों पर क्या जानकारी मिलेगी?
पुलिस थाने, चौकियां, फायर स्टेशन, अस्पताल और पोस्ट ऑफिस की डिटेल।
बस और ट्रेनों के समय।
तीर्थ स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचने के मार्ग।
अखाड़ों और महामंडलेश्वरों के शिविरों की जानकारी।
होटल, धर्मशालाओं की लिस्ट और उनकी दरें।
ट्रैफिक स्कीम और मेले में लागू ट्रैफिक प्रतिबंध।
स्वयंसेवी संस्थाओं और उनके कार्यों की जानकारी।
ये भी पढें-महाकुंभ 2025: ऐसे किया जा रहा एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम