mynation_hindi

महाकुंभ 2025: ऐसे किया जा रहा एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jan 08, 2025, 08:01 PM IST
महाकुंभ 2025: ऐसे किया जा रहा एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

सार

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 12 विशेष सुरक्षा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन स्वीप, ऑपरेशन संगम, और ऑपरेशन पहचान जैसे अभियानों से मेला क्षेत्र को सुरक्षित बनाया गया है। 

महाकुम्भनगर: महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने चरम पर हैं। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा तय करने के लिए 12 विशेष सुरक्षा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। तकि मेला क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। 

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यात्रा की तैयारियां

महाकुंभ में हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा-यमुना के पवित्र संगम पर स्नान करने आते हैं। प्रशासन की कोशिश है कि  मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी न हो। ऑपरेशन स्वीप से लेकर ऑपरेशन संगम तक चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, “महाकुंभनगर में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी सुरक्षा ऑपरेशन चौबीसों घंटे चलाए जा रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।”

12 विशेष सुरक्षा ऑपरेशन

1. ऑपरेशन स्वीप

संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की पहचान और चेकिंग के लिए यह अभियान चल रहा है।

2. ऑपरेशन पहचान

मेला क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

3. ऑपरेशन इंटरसेप्ट

सरप्राइज और रेंडम चेकिंग से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

4. ऑपरेशन सील

मेला क्षेत्र की सीमाओं को सील कर किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोका जा रहा है।

5. ऑपरेशन एमवी (मोटर व्हीकल)

प्रमुख चौराहों और मार्गों पर यातायात नियमों की चेकिंग की जा रही है।

6. ऑपरेशन चक्रव्यूह

सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर सघन जांच की जा रही है।

7. ऑपरेशन कवच

मुख्य चौराहों और महत्वपूर्ण स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हो रही है।

8. ऑपरेशन बॉक्स

पार्किंग स्थलों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

9. ऑपरेशन महावीरजी

पंटून पुल और प्रमुख स्थलों पर जांच अभियान चल रहा है।

10. ऑपरेशन विराट

प्रमुख पंडालों और शिविरों में सुरक्षा जांच की जा रही है।

11. ऑपरेशन संगम

स्नान घाटों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए सघन चेकिंग की जा रही है। 

12. ऑपरेशन बाजार

मेला क्षेत्र के बाजारों, प्रदर्शनी स्थलों और दुकानों की सघन जांच की जा रही है।

ये भी पढें-महाकुंभ 2025: संगम क्षेत्र के 12 किलोमीटर एरिया में स्नान घाट तैयार, जानें क्या हैं खास सुविधाएं

PREV

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें