महाकुंभ 2025 के चलते बनारस में बदला ट्रैफिक प्लान, जानें ये खास नियम, वरना हो सकते हैं परेशान

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Jan 24, 2025, 5:11 PM IST

महाकुंभ 2025 के चलते वाराणसी में ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है। जानें नए रूट्स, पार्किंग स्थलों और UP-65 व्हीकल्स को मिली छूट की पूरी जानकारी।

लखनऊ। महाकुंभ 2025 के चलते वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रशासन ने 12 जनवरी की रात से 5 फरवरी तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की है। ताकि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं और लोकल रेजीडेंट को परेशानी न हो। आइए जानते हैं लागू किए गए नए ट्रैफिक नियम और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी।

स्थगित हुईं सिटी और ई-बस सेवाएं

काशी के 11 थाना क्षेत्रों में सिटी और ई-बस सेवाएं 5 फरवरी तक स्थगित रहेंगी। इन थाना क्षेत्रों में आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर, लंका और चितईपुर शामिल हैं।

बाहरी बसों की एंट्री पर रोक

इसके अलावा, बाहरी जनपदों से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर से आने वाली बसें हरहुआ में रुकेंगी। प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली बसों को मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। इन स्थानों से यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जाएगा।

स्थानीय निवासियों के लिए खास व्यवस्था

यदि आपका वाहन UP-65 नंबर से शुरू नहीं होता, तो घबराएं नहीं। स्थानीय निवासियों को अपने परिचय पत्र दिखाने पर शहर में आवागमन की अनुमति दी जाएगी। यह इसलिए बनाई गई है, ताकि बाहरी वाहनों का दबाव गंगा घाटों, गोदौलिया, और मैदागिन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में न बढ़े।

UP-65 वाहनों को मिलेगी छूट, बाहरी व्हीकल के लिए ये हैं पार्किंग

UP-65 नंबर प्लेट वाले चार पहिया वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे। अन्य गाड़ियों को शहर के बाहर बने पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना अनिवार्य होगा। आइए जानते हैं उन पार्किंग स्थलों के बारे में।

जगतपुर इंटर कॉलेज।
संत रविदास मंदिर ग्राउंड।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय।
डीएवी कॉलेज लोहटिया।
कबीर मठ मैदान।

विशेश्वरगंज और मैदागिन की तरफ नहीं जाएंगे व्हीकल

गोलगड्डा तिराहा और भदऊ चुंगी तिराहा से फोर व्हीलर विशेश्वरगंज की तरफ नहीं जाएंगे।
सिर्फ यूपी-65 नंबर की गाड़ियों को छूट।
कबीर मठ तिराहा और जगतगंज स्थित अमर उजाला तिराहा से कोई भी चार पहिया वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जा सकेंगे।
 सिटी बसें डीजल लेने के लिए काशी डिपो तक जा सकेंगी। उन्हें कैंट फ्लाईओवर के ऊपर से गोलगड्डा होते हुए जाना होगा।

ये भी पढें-Mahakumbh 2025: जानिए, मेले में आने वाले लोगों की गिनती कैसे हो रही है?

click me!